फर्रूखाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बटला हाउस मामले पर चर्चा की खुली चुनौती दी है. योगी द्वारा एक जनसभा के दौरान की गयी टिप्पणी के बारे में पूछने पर खुर्शीद ने रविवार को कहा, 'वह जब भी, जहां कहीं भी चाहें, मैं इस मुद्दे पर खुली चर्चा के लिए तैयार हूं. बेहतर होगा कि ये चर्चा किसी गौशाला में हो ताकि पता चल सके कि गाय उनके साथ है या मेरे.'

खुर्शीद फर्रूखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं. फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद में चुनावी जनसभा के दौरान योगी के बयान पर खुर्शीद से प्रतिक्रिया पूछी गयी थी.

योगी ने कहा था कि कांग्रेस शासन में बटला हाउस जैसे मामले हुए. सलमान खुर्शीद से सवाल किया जाना चाहिए कि बटला हाउस के लोगों से उनके क्या संबंध थे और किस आधार पर वह उनका बचाव करने चले गये?


बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, सड़क पर लग गया देखने वालों का हुजूम


गरमी में साइकिल से प्रचार करता कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर गिरा, देखते ही दौड़ पड़ीं प्रियंका गांधी


गोरक्षपीठ में रुद्राभिषेक के बाद रवि किशन ने भरा पर्चा, कहा- यूपी में 74 सीटों पर होगी जीत


पूरे भारत में ईवीएम या तो खराब हैं या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही हैं- अखिलेश यादव


यूपी: प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया पर प्रचार करते मिले 11 उम्मीदवार