लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी व इटावा सहित 12 जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. इनमें दो उपाध्यक्ष और एक महामंत्री भी शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि विभिन्न जिलों में मैनपुरी का जिलाध्यक्ष दीप सिंह पाल, इटावा का गोपाल यादव, औरैया का राजवीर सिंह, मुजफ्फरनगर का प्रमोद त्यागी, सहारनपुर का रुद्रसेन चौधरी, बस्ती का जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव व गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष राशिद मलिक को बनाया गया है.


इसके अलावा, मथुरा का लोकमणि जादौन, लखनऊ का जयसिंह जयंत, जालौन का नवाब सिंह, बुलंदशहर का अमजद गुड्डू व उन्नाव का धर्मेद्र सिंह यादव को बनाया गया है. इसके अलावा, औरैया के उपजिलाध्यक्ष रवि वर्मा और महामंत्री ओमप्रकाश ओझा होंगे. वहीं मथुरा का उपजिलाध्यक्ष रणवीर सिंह धनगर को बनाया गया है.





उत्तर प्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ बने महागठबंधन को लोकसभा चुनाव में उम्मीद से कहीं कम सफलता हाथ लगी. प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कम से कम 60 सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे गठबंधन को महज 15 सीटें ही मिली हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने टीवी पर पार्टी का पक्ष रखने वाले सभी पैनलिस्ट को बर्खास्त कर दिया.


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था, ''राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर टीवी चैनलों पर नामित किये गये पार्टी प्रवक्ताओं का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है.उन्होंने टीवी चैनलों से कहा कि किसी भी प्रवक्ता को चैनलों पर बहस के लिये आमंत्रित नहीं किया जाए.''


वोट प्रतिशत के लिहाज से देखें तो सपा-बसपा-आरएलडी महागठबंधन का प्रयोग बिल्कुल नाकाम साबित हुआ. एक-दूसरे को अपना वोट अंतरित करने का दावा कर रही सपा और बसपा का वोट प्रतिशत बढ़ने के बजाय घट गया.


चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जहां सपा को 22.35 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा घटकर 17.96 फीसद ही रह गया. पिछली बार बसपा को 19.77 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे, जो इस बार घटकर 19.26 फीसद रह गये.


पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नए कानून लाए जाएं


पहली विदेश यात्रा में भारत आए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, आज होगी पीएम मोदी से मुलाकात


मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में एबीपी न्यूज़ के सवाल पर बोल्ड हुए उद्धव ठाकरे