इलाहाबाद: इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी की जीत के बाद जमकर हुई हिंसा और आगजनी के मामले में सपा ने बड़ा आंदोलन चलाए जाने का एलान किया है. सपा का आरोप है कि एबीवीपी से जुड़े लोगों ने कमरों और वाहनों में आगजनी की.


आरोप यह भी है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हार से बौखलाकर हिंसा करते हुए क़ानून की धज्जियां उड़ाई हैं. हालात का जायज़ा लेने के लिए फूलपुर के सांसद नागेंद्र सिंह पटेल की अगुवाई में सपा नेताओं की टीम ने आज हालैंड हॉल हॉस्टल का दौरा किया.

दिन के उजाले में हॉस्टल की तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली नजर आईं. हॉस्टल के आठ कमरों का एक -एक सामान जलकर राख हो चुका है. इसके अलावा कमरों के बाहर कई वाहन राख में तब्दील पड़े हुए हैं.

मोदी के खिलाफ महागठंबधन को एक और झटका, एमपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी

हॉस्टल के तकरीबन दो दर्जन कमरों में जमकर तोड़फोड़ की गई है. खासकर उन कमरों को निशाना बनाया गया, जिनमे नव निर्वाचित अध्यक्ष उदय यादव और निवर्तमान अध्यक्ष अवनीश यादव समेत सपा छात्र सभा से जुड़े दूसरे छात्र रहते थे.



नव निर्वाचित अध्यक्ष उदय यादव के कमरे की छत और दीवार सब कुछ तोड़ दी गई है. पूरा कमरा मलबे के ढेर में तब्दील नजर आ रहा है. एक कमरे से कई ज़िंदा बम और इन्हें तैयार करने के सामान बरामद हुए हैं.

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा सोशल साइट्स पर विज्ञापन देकर लूटने वाला इनामी बदमाश

सांसद नागेंद्र पटेल समेत सपा के दूसरे नेताओं ने इस घटना को बड़ी साजिश करार देते हुए दोषियों के खिलाफ एनएसए, देशद्रोह की धारा के तहत केस दर्ज किये जाने और कार्रवाई किये जाने की मांग की है.



सपा नेताओं का आरोप है कि यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसमें पुलिस व प्रशासन के बड़े अफसरों की भूमिका भी शक के घेरे में हैं. इस घटना ने यूपी में गुंडाराज कायम होने के दावों पर मुहर लगा दी है. सपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन चलाए जाने का एलान किया है.

संदिग्ध हालात में लगी कार में आग, इवेंट मैनेजर की जल कर हुई मौत

गौरतलब है कि इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे शुक्रवार को देर रात घोषित किये गए थे. अध्यक्ष पद पर सपा छात्रसभा के उदय प्रकाश यादव को जीत मिली, जबकि बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी को सिर्फ महामंत्री पद से ही संतोष करना पड़ा.

नतीजे घोषित होते ही उस हालैंड हाल हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की गई, जिनमें नव निर्वाचित व निवर्तमान अध्यक्ष रहते हैं. आगजनी व तोड़फोड़ के साथ ही जमकर देसी बम फोड़े गए और दर्जनों राउंड फायरिंग भी हुई. समाजवादी पार्टी का साफ़ आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हार से बौखलाकर हिंसा फैलाई है.