एक्सप्लोरर
Advertisement
आपसी मतभेद भुलाकर बीजेपी का सामना करने के लिए एकजुट हो विपक्ष: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों फुल फॉर्म में हैं और लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं. साथ ही वो विपक्ष को एक सूत्र में बांधने के लिए प्रयास भी करते दिखाई दे रहे हैं.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों फुल फॉर्म में हैं और लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं. साथ ही वो विपक्ष को एक सूत्र में बांधने के लिए प्रयास भी करते दिखाई दे रहे हैं.
यूपी में एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और आरएलडी संभावित महागठबंधन का हिस्सा होंगे. अखिलेश यादव ने खुद ये कहा था लेकिन मायावती के ''सम्मानजनक सीटों'' वाले बयान के बाद से महागठबंधन पर ही सवाल उठ रहे हैं. हालांकि अखिलेश ने कहा है कि वे पीछे हटने को तैयार हैं.
समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के झंडे पर हैं मुलायम और शिवपाल की फोटो, देखिए तस्वीरें
उन्होंने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये वह हर हाल में गठबंधन करेंगे. बीजेपी घबराई हुई है. उसने देश को आर्थिक रूप से धोखा दिया है, सामाजिक तानाबाना तोड़ा है और नोटबंदी-जीएसटी के जरिये लोगों को तबाह किया है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि भगवा दल को अगर उत्तर प्रदेश में पराजित कर दिया जाता है तो उसे केंद्र में सत्ता में आने से रोका जा सकता है.
शिवपाल यादव ने कहा- सत्ता हासिल कर बदलेंगे देश-प्रदेश की तस्वीर
उन्होंने कहा कि विपक्ष लोक सभा चुनाव के बाद अपना नेता चुनेगा और इसे बीजेपी को हराने के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने मतभेदों को एक तरफ रखना चाहिए. कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है और उसे विपक्ष के सभी दलों से चर्चा करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है. बीजेपी को हटाने के लिए सपा गठबंधन करेगी, चाहे इसके लिये दो कदम पीछे क्यों ना हटना पड़े. शिवपाल यादव के सेकूलर मोर्चा से गठबंधन के सवाल को अखिलेश यादव ने किया नज़रंदाज कहा हमें काम करने दीजिए, साइकल चलने दीजिए.
गठबंधन के लिए हम दो चार कदम पीछे हटने को तैयार हैंः अखिलेश यादव
शिवपाल ने मैनपुरी से मुलायम को घोषित किया समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का उम्मीदवार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion