एक्सप्लोरर
Advertisement
कालेधन को लेकर अखिलेश ने साधा बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना, कहा- दोनों पार्टियों में कोई अंतर नहीं
अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के मामले पर बीजेपी और कांग्रेस का नजरिया बिल्कुल एक जैसा है. जो बीजेपी है वही कांग्रेस है, जो कांग्रेस है वही बीजेपी है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कालेधन के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर हमलावर हुए. पर इस बार उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि कालेधन के मामले पर बीजेपी और कांग्रेस का नजरिया बिल्कुल एक जैसा है. जो बीजेपी है वही कांग्रेस है, जो कांग्रेस है वही बीजेपी है. अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के दौरान काले धन को बैंकों में जमा कराया गया. जिन लोगों का काला पैसा बैंक में जमा हुआ वो अपना पैसा लेकर विदेश भाग गए. इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों शामिल हैं. उन्होंने कहा कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कितने लोग विदेशों जा चुके हैं.
इसके पहले अखिलेश यादव ने शहरों के नाम बदले जाने पर निशाना साधते हुये बुधवार को कहा था कि वर्तमान सरकार में विकास कार्य रुके पड़े हैं केवल नाम बदले जा रहे हैं. यही नहीं प्रदेश सरकार में सहयोगी दल के मंत्री भी नाम बदलने को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट किया था कि 'बंद पड़े हैं सारे काम, बिखरा पड़ा सब सामान, तरक्की के रुके रस्ते, बदल रहे बस नाम.' उन्होंने अधूरे पड़े कुछ विकास कार्यों की फोटो भी ट्विटर पर डाली थी.
इससे पहले अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि सरकार शहरों का नाम बदल कर उसका श्रेय ले रही है. उन्होंने कहा था,"राजा हर्षवर्धन ने अपने दान से प्रयाग कुंभ का नाम किया था और आज के शासक केवल प्रयागराज नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते है, इन्होंने तो अर्ध कुंभ का नाम बदलकर भी कुंभ कर दिया है, यह परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion