अखबारों में विज्ञापन देकर BJP ने ली मुलायम-अखिलेश के झगड़े पर चुटकी
नई दिल्ली: यूपी में क्या मुलायम और अखिलेश के झगड़े का बीजेपी फायदा उठाना चाहती है. सवाल इसलिए क्योंकि आज यूपी के तीन बड़े अखबारों में बीजेपी ने पिता-पुत्र के झगड़े को लेकर एक विज्ञापन दिया है.
बीजेपी के इस विज्ञापन में कहा गया है, ‘’बाप बेटे के ड्रामे हज़ार, नहीं चाहिए ऐसी सरकार. परिवर्तन लाएंगे, कमल खिलाएंगे’’
बता दें पिछले एक महीने से यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच पार्टी में वर्चस्व को लेकर झगड़ चल रहा है. झगड़ा इतना बढ़ गया है कि समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंट गई है. अखिलेश और मुलायम खेमे का ये झगड़ा अब चुनाव आयोग तक पहुंच गया है.
दरअसल अखिलेश के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद दोनों खेमे पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर अपना दावा ठोक रहे हैं, अब चुनाव चिन्ह को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग फैसला दे सकता है. फैसले पर निर्भर करेगा कि इस बार मतदाताओं को यूपी चुनाव में साइकिल चुनाव चिन्ह का बटन दबाने का मौका मिलेगा या नहीं.
यह भी पढ़ें आज यूपी-उत्तराखंड के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी BJP यूपी में ओवैसी का चुनावी आगाज, सपा पर किया तीखा हमला सपा में संग्राम: जब्त हो सकता है ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह, सोमवार को आ सकता है EC का फैसला पंजाब: कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी, सिद्धू और परगट सिंह का नाम नहीं