चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर दावा नहीं छोड़ेंगे मुलायम सिंह- सूत्र
लखनऊ: साइकिल चुनाव चिह्न पर आज चुनाव आयोग सुनवाई करेगा. एबीपी न्यूज को सूत्रों ने जानकारी दी है कि अब मुलायम सिंह यादव साइकिल चुनाव चिन्ह से दावा वापस नहीं लेंगे. हालांकि इससे पहले एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से ही खबर मिली थी कि मुलायम सिंह चुनाव चिन्ह से दावा वापस ले सकते हैं.
अध्यक्ष पद के अलावा अखिलेश की हर बात मानने को तैयार हैं मुलायम!
एबीपी न्यूज ने समाजवादी पार्टी से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से आपको पहले भी बताया था कि मुलायम अखिलेश की हर बात मानने को तैयार हैं. बस वह इतना चाहते हैं कि अखिलेश उन्हें पहले की तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने दें.
- अखिलेश- आप अध्यक्ष बन जाना लेकिन ढ़ाई महीने बाद
- मुलायम- वो क्यों ?
- अखिलेश- तब चुनाव खत्म हो जाएंगे.
- मुलायम- नहीं, तुम्हारी ये शर्त ढाई घंटे भी कबूल नहीं
तीन दिन पहले लखनऊ में मुलायम और अखिलेश के बीच की बातचीत यहीं खत्म हुई थी, लेकिन बुधवार की रात फोन पर जो बातचीत हुई है, उससे ये संकेत मिल रहा है कि रिश्ते में जमी बर्फ पिघल सकती है.
वैसे भी नेताजी के सियासी इतिहास को देखते हुए कहा जा सकता है कि अध्यक्ष पद जैसी मामूली बात के लिए वो उस समाजवादी पार्टी और साइकिल निशान को खोना नहीं चाहेंगे जिसे उन्होंने खुद अपने खून पसीने से सींचा हैं.
यह भी पढ़ें
अखिलेश-मुलायम गुट में किसको मिलेगा ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह, चुनाव आयोग में सुनवाई आज
यूपी चुनाव: कांग्रेस-अखिलेश में सीटों की डील पक्की, RLD को लेकर फंसा पेंच