समाजवादी दंगल: मुलायम को मिला लोकदल अध्यक्ष बनने का ऑफर
![समाजवादी दंगल: मुलायम को मिला लोकदल अध्यक्ष बनने का ऑफर Samajwadi Party Feud Mulayam Singh Yadav To Look Towards Lok Dal If Ec Ceases His Cycle समाजवादी दंगल: मुलायम को मिला लोकदल अध्यक्ष बनने का ऑफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/30195916/mulayam1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर चुनाव चिन्ह को लेकर मची रार के बीच अब एसपी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव मिला है.
मुलायम सिंह से हो चुकी है तीन बार मुलाकात
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "समाजवादी पार्टी में एक जनवरी के बाद से विवाद काफी ज्यादा बढ़ा है. उसके बाद से अब तक मेरी मुलायम सिंह से तीन बार मुलाकात हो चुकी है. मुलायम सिंह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. मैंने नेताजी को इस बात आश्वासन दिया है कि आपके हर दुख में हम साथ खड़े हैं."
चौधरी सुनील सिंह ने कहा, "मुलायम सिंह यादव लोकदल के पुराने नेता हैं. उनसे हमारा लगाव बहुत पुराना है. लोकदल का हर कार्यकर्ता चाहता है मुलायम सिंह लोकदल के साथ आएं."
पहले और बाद की कोई बात नहीं
'खेत जोतता किसान' चुनाव चिन्ह की बाबत चौधरी सुनील सिंह ने कहा, "एसपी में मामला पटरी पर न आते देख ऑफर उधर से भी था तो हमने भी आगे बढ़कर पेशकश कर दी. इसमें पहले और बाद की कोई बात नहीं है. बड़ा दुखद है कि 76 साल की उम्र में मुलायम सिंह को अपनी ही पार्टी के लिए चुनाव आयोग के दरवाजे पर जाना पड़ा है."
सुनील सिंह ने कहा, "एक जनवरी को अमर सिंह का मेरे पास फोन आया. इसके बाद उनसे कई बार बात हुई. 11 दिसंबर को भी उनसे मुलाकात हुई. उन्होंने जैसे ही नेताजी के लिए सिम्बल वाली बात बताई, मैं तैयार हो गया. इस मामले में मेरी कई बार शिवपाल यादव से भी बात हुई है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)