नई दिल्ली: यूपी चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में जारी वर्चस्व की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव का खेमा चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर अपना दावा पेश करने की तैयारी में है.


चुनाव आयोग जाने वाले हैं रामगोपाल यादव


यूपी विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने का समय ही बचा है. लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी का झगड़ा और बढ़ गया है. शुक्रवार को एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पार्टी के चुनाव चिन्ह ''साइकिल'' पर अपना दावा ठोका था और अब रामगोपाल यादव चुनाव आयोग जाने वाले हैं.


EC को अखिलेश के समर्थकों का हलफनामा सौपेंगे रामगोपाल


खबरों के मुताबिक अखिलेश खेमे से रामगोपाल यादव आज चुनाव आयोग से मिलेंगे और समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ''साइकिल'' को लेकर अपना दावा ठोकेंगे. इस दौरान रामगोपाल यादव पार्टी के विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों के समर्थन वाले हलफनामे चुनाव आयोग को सौपेंगे.



मुलायम-अखिलेश की बैठकों का दौर जारी, सुलह की कोशिशें भी चल रहीं


उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर पिछले कई दिनों से सियासी घमासान चल रहा है. प्रदेश की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के शीर्ष परिवार में चल रही कलह के बीच सुलह का रास्ता निकालने का प्रयास शनिवार को भी जारी है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार नहीं है, वहीं पार्टी के अन्य दिग्गज किसी भी कीमत पर अब रार को समाप्त करने में जुट गए हैं.


पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं अखिलेश


समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र में सुलह की कोशिशें जारी हैं. आज भी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के आवास पर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने सरकारी आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.


पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को मुखिया मुलायम सिंह यादव के आवास पर आधा दर्जन बार गए, वहीं आज भी दस बजे वार्ता करने के लिए वह पार्टी के मुखिया के आवास पर जमे हैं. उनके साथ कार में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, नारद यादव व ओम प्रकाश सिंह भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे. सभी नेता एक ही कार में पहुंचे हैं.


रात 12 बजे तक मुलायम के आवास पर होती रही बैठक


मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी दस बजे ही अपने सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं. इसके बाद कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी और एक दर्जन जिलों के अध्यक्ष व अन्य नेता भी वहां पहुंचे हैं. अखिलेश यादव के साथ वार्ता का दौर जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खेमे में तनातनी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार रात 12 बजे तक मुलायम के आवास पर बैठक होती रही. अखिलेश और मुलायम के बीच मध्यस्थता कर रहे आजम खां भी 12 बजे मुलायम आवास से निकले.


शिवपाल ने भी अखिलेश से मिलकर किया सुलह का प्रयास


मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ कारणों का हवाला देकर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं. मुलायम सिंह यादव उनके इस हठ को अपना अपमान मान रहे हैं. लंबे समय बाद कल पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी मुख्यमंत्री के साथ भेंट करने के बाद सुलह का प्रयास किया था.