लखनऊ: अपने पति आजम खान की लाज बचाने अब उनकी पत्नी चुनावी मैदान में आ गई हैं. तंजीम फ़ातिमा को समाजवादी पार्टी ने रामपुर से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज इस फ़ैसले का एलान किया. तंजीन अभी राज्यसभा की सांसद हैं. साल भर बाद उन्हें रिटायर होना था. लेकिन आज़म खान कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. इसीलिए आख़िरकार उन्होंने भरोसा अपने परिवार पर ही किया. उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आज़म भी विधायक हैं. आज़म खान नौ बार रामपुर से विधायक रहे. लेकिन मोदी लहर में भी वे लोकसभा चुनाव जीत गए. अब वे सांसद हैं. इसीलिए रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 तारीख को वोटों की गिनती होगी.


रामपुर की सीट आजम खान के लिए इज़्ज़त की लड़ाई बन गई है. बीजेपी इस पार हर हाल में यहां चुनाव जीतना चाहती है जबकि आजम की चिंता अपने गढ़ बचाने की है. उन पर तो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. जबसे यूपी में बीजेपी की सरकार बनी है. वे कभी चैन से नहीं रह पाए. लोकसभा चुनाव के बाद से उनका सुख चैन ख़त्म हो गया है. लोकसभा चुनाव में रामपुर ही नहीं, मुरादाबाद और संभल की सीट भी बीजेपी हार गई. आजम ने अपने इलाके में मोदी मोदी के नारे को बेअसर कर दिया. इसके बाद से ही वे योगी सरकार के निशाने पर रहे हैं. अप तक उन पर 81 केस दर्ज को चुके हैं. भैंस की चोरी से लेकर डकैती और जमीन पर क़ब्ज़े की. उनके बेटे, पत्नी और मॉं पर भी मुक़दमे हुए. समाजवादी सरकार में सबसे ताक़तवर मंत्री रहे आजम पर गिरफ़्तारी का ख़तरा मँडरा रहा है. वे कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहते हैं.


कभी यूपी की सियासत के किंग खान रहे आजम खान अपना अस्तित्व पचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी में भी कई लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं. आज़म के समर्थन में मुलायम सिंह ने ढाई साल पाद प्रेस कनफ़्रेंस किया. अखिलेश यादव ने रामपुर में डेरा जमाया. लेकिन सड़क पर आंदोलन खड़ा करने में नाकाम रहे. रामपुर में हो रहे उप चुनाव के लिए बीजेपी ने भारत भूषण गुप्ता को चुनाव लड़ने का टिकट दिया है. बीएसपी और कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बीएसपी का गठबंधन था. इस बार बीजेपी के सामने सब अलग अलग लड़ रहे हैं. रामपुर में 50 प्रतिशत से भी अधिक मुस्लिम वोटर हैं. लेकिन एसपी, बीएसपी और कांग्रेस ने भी मुस्लिम उम्मीदवार ही दिया है.


यह भी पढ़ें-


योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका, कहा- पूरा प्रशासन चिन्मयानंद को गले लगा रहा है, बचा रहा है 


जम्मू कश्मीर को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को करेंगे रवाना

यूपी उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी को मिला टिकट