एक्सप्लोरर
Advertisement
कांग्रेस से गठबंधन की संभावना लगभग समाप्त: नरेश अग्रवाल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच एसपी नेता नरेश अग्रवाल ने आज कहा कि गठबंधन की संभावना अब लगभग खत्म हो गयी है.
अग्रवाल सपा से राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गयी हैं.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लगभग सौ सीटों की पेशकश की गयी थी लेकिन वह 120 सीटें मांग रही है.
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस से कह दिया गया है कि एसपी 300 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लडेगी.
कांग्रेस ने एसपी के 99 सीटों के ऑफर को ठुकराया सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी गठबंधन के तहत कांग्रेस को महज 99 सीट ही ऑफर कर रही थी लेकिन कांग्रेस ने एसपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया. जिसपर अखिलेश ने कहा फिर तो गठबंधन नहीं हो सकता है. कांग्रेस की तरफ से किसी बड़े नेता ने नहीं की बातचीत उच्चस्थ सूत्रों की मानें तो एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव इस बात से नाराज थे कि कांग्रेस के तरफ से गठबंधन की बातचीत सीधे तौर पर ना होकर दूतों के जरिए की जा रही थी. हालांकि बीच में एक बार अखिलेश यादव की प्रियंका गांधी के साथ सीधे तौर पर बातचीत हुई थी लेकिन इसके बाद कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने गठबंधन को लेकर उनसे बातचीत नहीं की. कांग्रेस को 85+14 सीटों का ऑफर अखिलेश यादव गठबंधन को लेकर काफी गंभीर थे. इसलिए अखिलेश कांग्रेस के साथ गठबंधन पर पार्टी के किसी दूसरे नेता को शामिल ना करके खुद ही सीटों को लेकर बात कर रहे थे. अखिलश की तरफ से गठबंधन में पहले कांग्रेस को 85+14 सीटों का ऑफर दिया गया लेकिन बाद में कांग्रेस की तरफ से डिमांड बढ़कर 120 सीट पर पहुंच गई क्योंकि कांग्रेस गठबंधन में आरएलडी को भी शामिल करना चाहती थी. लेकिन बाद में जब अखिलेश की तरफ से कांग्रेस खेमे को यह समझाया गया कि आरएलडी के साथ गठबंधन नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए बात सिर्फ एसपी और कांग्रेस के गठंबधन पर ही सिमट गई. कांग्रेस की तरफ से सीटों को लेकर बढता गया दबाव सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की तरफ से अचानक सीटों को लेकर एसपी पर दबाव बढता गया. जिसके चलते दोनों पार्टियों में गठबंधन पर संकट के बाद मंडराने लगे. ऐसा कहा जा रहा है कि अब कोई चमत्कार ही इस गठबंधन को बचा सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion