लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या दुष्कर्म, लूट और भ्रष्टाचार ही रामराज्य है?

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को कहा, "सीएम साहब कहते हैं रामराज्य आ गया है. मेरा कहना है कि जहां छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप हो, बैंक डकैती हो, लूट, भ्रष्टाचार हो, क्या यही रामराज्य है?"

राहुल गांधी इस बार शिव भक्त बन कर आएंगे अमेठी

सरकारी नौकरी की परीक्षाओं धांधली पर सवाल उठाते हुए चौधरी ने कहा कि प्रदेश में पहली ऐसी सरकार है, जिसके कार्यकाल में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में इतनी बड़ी धांधली हो रही है. कई परीक्षाएं ऐसी हो रही हैं, जिनका रिजल्ट पहले आ रहा है और कापी बाद में जांची जा रही हैं.

कश्मीर के बुरे हालत के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए चौधरी ने कहा कि कश्मीर में हालात खराब हैं. आज वहां जवानों के सिर काटे जा रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सिर्फ मुंह से ही मुंहतोड़ जवाब देते आ रहे हैं.

योगी के मंत्री का बयान- देश के लिए खुशी से झेलनी चाहिए महंगाई

सपा नेता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में थोड़ी सी महंगाई बढ़ने पर सुषमा स्वराज बाल सड़क पर उतर जाती थीं, लेकिन आज महंगाई चरम पर है, और उनके मुंह से आवाज नहीं निकल रही है.