लखनऊ: उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल शुरु हो चुका है. पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में यूपी में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ पूरे दमखम के साथ चुनावी शंखनाद करने की तैयारी में है. इसके लिए नया चुनावी नारा भी तैयार किया है. जिसमें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को यूपी की पसंद बताया गया है.
'बेबी को बेस पसंद है' की तर्ज पर 'यूपी को ये साथ पसंद है'
यूपी को ये साथ पसंद है...बॉलीवुड के सुपरहिट सॉन्ग 'बेबी को बेस पसंद है' की तर्ज पर रखे गए इस चुनावी नारे के जरिए समाजवादी पार्टी यूपी के चुनावी दंगल में साल 2012 की तरह इस बार भी अपना परचम लहराने की तैयारी में है.
गठबंधन का नया नारा लॉन्च करेंगे राहुल-अखिलेश
खबरों के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव रविवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान दोनों फिल्म 'सुल्तान' के गाने 'बेबी को बेस पसंद है' की तर्ज पर 'यूपी को ये साथ पसंद है' नाम से गठबंधन का नया नारा लॉन्च करेंगे.
298+105 के फॉर्मूले के तहत हुआ गठबंधन
यूपी का चुनावी दंगल जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन भी कर लिया है. दोनों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है. गठबंधन के मुताबिक कांग्रेस जहां 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर दांव आजमाएगी.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार बिगुल मंगलवार को यूपी के सुल्तानपुर से फूंक चुके हैं. अब पार्टी की तैयारी है कि वो यूपी की जनता के बीच गठबंधन के इस नारे को जोर शोर से फैलाए.