लखनऊ: समाजवादी पार्टी अब तेलंगाना में भी चुनाव लड़ेगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी चुनाव लड़ रही है. अखिलेश यादव की योजना अब समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने की है.


अखिलेश यादव ने गुरूवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी. अखिलेश ने यह भी कहा कि सपा अन्य प्रदेशों में भी अपने विस्तार के उद्देश्य से विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी उतारेगी.

लखनऊ में बदमाशों ने चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे महंत को गोली मारी

मंदिर बना अखाड़ा- मूर्ति स्थापना के लिए धर्म परिवर्तन को तैयार ग्रामीण

सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर एस सिमहाद्री ने भेंट कर तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में पार्टी को चुनाव लड़ने की अनुमति देने का अनुरोध किया.

उन्होंने प्रस्तावित प्रत्याशियों की सूची भी सौंपी. चौधरी के मुताबिक सिमहाद्री ने अखिलेश को बताया कि तेलंगाना में सपा सक्रिय रूप से कार्य करने में जुटी हुई है. इस पर सपा अध्यक्ष ने तेलंगाना में पार्टी के संगठन पर चर्चा करते हुए चुनाव लड़ने पर सहमति दे दी.