गोरखपुरः समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल गोरखपुर पहुंचे. यहां पर वे पूर्वांचल में सैंथवार समाज के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक स्‍व. केदार नाथ सिंह की छठी पुण्‍यतिथि में सम्मिलत हुए. इस दौरान उन्‍होंने वार्ता के दौरान कहा कि गोरखपुर से बीजेपी के हार की शुरुआत हुई. 2019 में देश से सफाया हो जाएगा.


नरेश उत्‍तम ने कहा कि वे गोरखपुर की जनता का आभार व्‍यक्‍त करते हैं. क्‍योंकि उन्‍होंने बीजेपी के झूठ को उजागर किया है और गोरखपुर से ही परिवर्तन का सिलसिला शुरू कर दिया. देश में ये संदेश दिया है कि सच और झूठ में अंतर है. उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर के लोगों ने ये संदेश भी दिया कि राजनेताओं और पार्टियों की कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए. लेकिन, बीजेपी इस पर अमल नहीं करती है.


सपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि गोरखपुर से इसकी शुरुआत हुई. फूलपुर, नूरपुर और कैराना में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. पूरे देश में इस बात की चर्चा हो रही है कि बीजेपी ने जो कहा जो वायदा किया, उसे पूरा नहीं किया. किसान और नौजवान के साथ हर वर्ग परेशान है. जिसकी वजह से जनता बीजेपी से नाराज हुई और इन पांच राज्‍यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.


उन्‍होंने कहा कि 2019 में स्‍पष्‍ट है कि पूरे देश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. क्‍योंकि बीजेपी ने जो कहा वो नहीं किया. जो लोग कहते हैं और नहीं करेंगे, तो वे हटेंगे. महागठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि ये हमारे नेता अखिलेश यादव और राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व तय करेगा कि किससे गठबंधन होगा और गठबंधन का स्‍वरूप क्‍या होगा. नरेश उत्‍तम ने कहा कि 2019 चुनाव उत्‍तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में लड़ा जाएगा.


उन्‍होंने कहा कि 2019 बीजेपी के लिए बहुत मुश्किल है. उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत हो चुकी है. गोरखपुर मुख्यमंत्री का क्षेत्र है. जब यहां पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, तो प्रदेश में क्‍या हाल होगा. शिवपाल के मंच पर मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव इस देश के महान नेता हैं. वे समाजवादी आंदोलन के सबसे बड़े नेता हैं. उन्‍होंने सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. दलितों, पिछड़ों, शोषित वर्गों के लिए अपना पूरा जीवन दिया है.