लखनऊ: घर-परिवार के बाद अखिलेश यादव अब अपनी पार्टी मज़बूत करने में जुटे हैं. वे अब यूपी के बाहर दम दिखाने के मूड में हैं. इसीलिए उनकी टीम एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. इन तीनों राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता इन दिनों अलग-अलग इलाक़ों के दौरे पर हैं. इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुद इन राज्यों का दौरा करेंगे. शुरूआत मध्य प्रदेश से हो रही है. 18 मई को वे सीधी जिले और 20 मई को भोपाल का दौरा कर सकते हैं.
बीजेपी सांसद बोले- योगी जी, आपके मंत्री और अधिकारी ही आपकी छवि खराब कर रहे हैं
समाजवादी पार्टी की तैयारी कम से कम सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की है. 2003 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 7 सीटें जीती थीं. लेकिन इसके बाद समाजवादी पार्टी का कभी खाता नहीं खुला.
मुलायम सिंह को अखिलेश यादव से हमेशा एक बात को लेकर शिकायत रहती थी. उनकी मानें तो अखिलेश ने यूपी के बाहर पार्टी के बारे में नहीं सोचा. धीरे-धीरे पार्टी उन राज्यों में कमज़ोर होती गई. लेकिन अखिलेश अब उसी काम में जुट गए हैं.
यूपी: नए एमएलसी ने ली शपथ लेकिन बहुमत अब भी समाजवादी पार्टी के पास
उन्होंने अपने क़रीबी सुनील यादव को छत्तीसगढ़ की ज़िम्मेदारी दे दी है. पार्टी का इरादा यहां 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को राज्य के सभी 27 जिलों का दौरा करने को कहा है.
एमएलसी रामवृक्ष यादव और उनके साथी नेता राजस्थान में घूम रहे हैं. इरादा वहां राजनैतिक ज़मीन तैयार करने का है. वैसे इन राज्यों के कुछ जिलों में बीएसपी को भी वोट मिलते रहे हैं. खास तौर से छत्तीसगढ़ और एमपी में. तो क्या एसपी और बीएसपी का यूपी के बाहर भी गठबंधन हो सकता है?
अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस इस गठबंधन में रहेगी या फिर बाहर जायेगी? अगर अलग लड़े तो फिर फ़ायदा बीजेपी का ही होगा. राजनीति में सवालों के जवाब सीधे नहीं होते हैं.