कानपुर: ईवीएम के खिलाफ समाजवादी पार्टी अब आर-पार की लड़ाई में जनता के साथ मैदान में उतरने के मूड में है. एसपी की मांग है कि आने वाले लोक सभा चुनाव में बैलट पेपर से होना चाहिए. जबकि चुनाव आयोग और बीजेपी चाहती है कि लोकसभा चुनाव ईवीएम से हो. समाजवादी पार्टी ने कानपुर में हुई बैठक में ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है. इसके लिए पूरा कार्य योजना भी बनाई है, जिसकी शुरुआत कानपुर से की जाएगी.


नवीन मार्केट स्थित केंद्रीय कार्यालय में एसपी की नगर कमेटी ने ईवीएम के खिलाफ लड़ाई को लेकर जनता के बीच जाएंगे. ईवीएम के खिलाफ जन आंदोलन में एसपी कार्यकर्ता के साथ शहर की जनता भी उतरेगी. एसपी ने ईवीएम को देश के लिए खतरा बताया है, बीजेपी पर आरोप भी लगाया कि ईवीएम हैक कर देश के कई राज्यों में सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी चाहती है कि लोकसभा चुनाव भी ईवीएम से कराया जाए. जबकि एसपी समेत सभी दलों की यही राय है कि लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से हो.


एसपी जिलाध्यक्ष मोईन खान के मुताबिक बीजेपी यह कभी नहीं चाहेगी कि बैलट पेपर से चुनाव हो. उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग बीजेपी के अलावा अन्य दलों की बात सुनने को तैयार नहीं है. चुनाव आयोग द्वारा हमेशा यही स्पष्टि कारण दिया जाता है कि ईवीएम हैक नहीं हो सकता है. अगर लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से नहीं हुए तो इसके बड़े ही गंभीर परिणाम हो सकते हैं. देश का मतदाता बड़े अरमानो से अपने पसंदीदा कैंडिडेट को वोट देता है और वो वोट किसी और के खाते में चला जाता है. इससे बड़ी जालसाजी और क्या हो सकती है.


मोईन खान ने बताया कि हमारी एक बड़ी फ़ौज जनता के बीच जाकर ईवीएम से होने वाले चुनाव से होने वाले खतरों से अवगत कराएगी. युवाओं को सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारी दी जाएगी कि आप का वोट कोई चोरी कर रहा है. इसके साथ ही ईवीएम के खिलाफ जनता को भी तैयार करेंगे. हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता के बीच जागरूकता लाने का काम करेंगे. जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतर कर एक बड़ा आन्दोलन का रूप देंगे.