लखनऊ: उन्नाव में बीजेपी विधायक पर एक युवती के साथ गैंगरेप का आरोप और पीड़िता के पिता की पिटाई से मौत से सियासत गरमा गई है. इस मामले की जांच के लिए समाजवादी पार्टी का पांच सदस्यीय जांच दल 11 अप्रैल को उन्नाव जाकर पीड़िता से मिलेगा और हकीकत परखेगा. इस जांच दल में सभी महिला सदस्य ही होंगी.


विपक्षी दलों ने इस प्रकरण को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था समेत सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं.


सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आईपीएन को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से जनपद उन्नाव के ग्राम माखी की पीड़िता युवती के साथ की घटना के संबंध में जानकारी के लिए 5 सदस्यीय महिला पदाधिकारियों की टीम गठित की गई है, जो 11 अप्रैल को घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़िता से भेंट करेगी.


उन्होंने कहा कि महिला जांच दल में सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, महिला पदाधिकारी जानकी पाल, रचना कोरी, रेनू बाला और महिला सभा उन्नाव की जिलाध्यक्ष प्रभा यादव शामिल होंगी.