कानपुर: एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मोत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है . लेकिन कानपुर में युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर केक काट कर कानपुर में मेट्रो परियोजना की सौगात देने पर धन्यवाद दिया है. जबकि कि 26 जून को वित्त मंत्रालय की तरफ से मेट्रो परियोजना की सौगात मिली है. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज भी योगी आदित्यनाथ को अपना मुख्यमंत्री नहीं मानते हैं. उनकी नजर में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री हैं.



पोस्टर पर लिखा था-  कहो दिल से, अखिलेश फिर से 


युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का 46वां जन्मदिन वृद्धाश्रम में केक काट कर मनाया. इस मौके पर बुजुर्गो को फल वितरण और मिठाई वितरण किया गया. युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बंटी यादव ने एक पोस्टर रखा था,जिसमें लिखा था, कहो दिल से अखिलेश फिर से ,कानपुर को मेट्रो ट्रेन की सौगात देने पर मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को कानपुर की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद.


2017 विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने रखी थी कानपुर मेट्रो परियोजना की नींव

दरअसल 2017 विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो परियोजना की नींव रखी थी. इसका डीपीआर तैयार कराया था ,लेकिन इस परियोजना को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी नही मिली थी. मेट्रो परियोजना का पूरा खाखा तैयार कर दिया गया था. लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मेट्रो परियोजना अधर में लटक गयी थी. प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद मेट्रो परियोजना काम नए सिरे से शुरू किया गया है. इसके लिए अडानी और अम्बानी जैसे ग्रुप भी दिलचस्पी दिखा चुके हैं.



समाजवादियों के लिए अखिलेश ही मुख्यमंत्री हैं 


इस बारे में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बंटी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं. वह आज भी समाजवादियों के लिए मुख्यमंत्री हैं बल्कि उन्हें चाहने वाले जितने भी लोग हैं वो उनके मुख्यमंत्री है. दरसल कानपुर में मेट्रो परियोजना अखिलेश यादव की देन है.