प्रयागराज: यूपी के बुलंदशहर में गाय के नाम पर हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके कैंडल जलाकर शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को श्रद्धांजलि दी. प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर मृतक इंस्पेक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.


सपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला और उस पर दंगाइयों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि योगी राज में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं और उनमें क़ानून का कोई डर नहीं रह गया है.


ये है मामला


जब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ट्रैफिक जाम हटवाने की कोशिश की तभी उन पर धारदार चीजों से हमला करने के साथ ही गोली भी चला दी गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. हिंसा में एक युवक भी मारा गया.


पुलिस ने 88 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 25 को नामजद किया गया है. हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है और 22 स्थानों पर छापेमारी की गई है.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से मिली जानकारी और घटना के समय लोगों द्वारा लिए गए वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर छापेमारी की गई. पुलिस अब हिंसा स्थल के नजदीक के गांवों पर फोकस कर रही है. पुलिस का मानना है कि भीड़ इन दोनों जगहों से आई थी.


कांग्रेस ने साधा निशाना


कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है और हालात तालिबान जैसे हो गए हैं. इंस्पेक्टर की हत्या को सरकार के माथे पर कलंक बताते हुए प्रवक्ता ने सीएम के इस्तीफे की मांग की.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडे ने कहा कि सीएम योगी ने राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और कानून के रखवाले, सरकारी लोग भी मारे जा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति और राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की अपील की.