कन्नौज: गाजीपुर में तो गठबंधन उम्मीदवार ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर धरने पर बैठे ही हैं, कन्नौज में भी सपा नेताओं ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर हंगामा किया. आरोप है कि स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे शाम से बंद हैं जिसके चलते ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने की आशंका बनी हुई है.
कन्नौज में भी जिला प्रशासन ने मंडी परिसर में ईवीएम रखी हैं. यूं तो ईवीएम की सुरक्षा के लिए बेहद चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के एजेंट पवन श्रीवास्तव ने दावा किया कि जब वे कंट्रोल रूम में पहुंचे तब उन्हें पता चला कि सीसीटीवी कैमरे बंद हैं.
आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत जब प्रशासन से की तो प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया बल्कि उनसे एक लैटर पर साइन करा लिए जिस पर लिखा था कि वे प्रशासन के काम से संतुष्ट हैं. पवन ने कहा कि उन्होंने ये जानकारी अपने नेताओं को दी है.
एसडीएम शैलेश कुमार ने कहा कि सभी कैमरे सुचारू रूप से काम कर रहे हैं और कहीं कोई दिक्कत नहीं है. डिस्प्ले में कुछ दिक्कत थी जिसे ठीक कर लिया गया है. हमने एजेंट को कैमरे चेक करा दिए हैं और उन्होंने अपनी संतुष्टि की बात हमें लिख कर दी है.
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव यहां से चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत यादव से है.
कन्नौज का एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के मुताबिक कन्नौज लोकसभा सीट पर गठबंधन की उम्मीदवार डिंपल यादव जीत सकती हैं. यूपी जिन लोकसभा सीटों पर सबकी नजर है उनमें से एक सीट कन्नौज भी है, यहां से पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक से है.