चुनाव आयोग का आदेश, 'समाजवादी एंबुलेंस सेवा में ‘समाजवादी’ शब्द ढके यूपी सरकार'
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव होने के बाद चुनाव आयोग ने यूपी सरकार को कड़ा आदेश दिया है. यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी ने टी. वेंकेटेश ने यूपी सरकार से चिट्ठी लिखकर कहा है कि समाजवादी एंबुलेंस सेवा में समाजवादी शब्द को ढक दिया जाए.
यूपी में 1488 एसी एंबुलेंस चल रही हैं. जो 108 नंबर से संचालित होती है. 108 एम्बुलेंस सेवा (समाजवादी स्वास्थ्य सेवा) साल 2012 के सितंबर महीने में शुरू की गई थी. वहीं, 102 एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत साल 2014 में जनवरी में शुरू हुई थी.
2012 में बीएसपी के चुनाव निशाना हाथी को मायावती सरकार में बने पार्क में ढंकवाया गया था.स और अब पांच साल बाद 2017 में 108 एंबुलेंस सेवा से समाजवादी शब्द छिपाया जा रहा है. पांच साल पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से ये बात विरोधी उठा रहे थे. समाजवादी सरकार ने जो लैपटॉप और स्कूल बैग बांटे हैं, उनको लेकर भी सवाल उठाया जा रहा था, क्योंकि उन पर अखिलेश यादव की तस्वीर आती है. लेकिन फिलहाल अभी समाजवादी एंबुलेंस से समाजवादी शब्द छिपाने को कहा गया है.पांचवे चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग
पांचवें चरण के चुनाव के लिये प्रचार का काम आज समाप्त हो गया. इस चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी तथा सुलतानपुर जिलों की 51 सीटों पर आगामी 27 फरवरी को मतदान होगा. इस चरण में 96 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें-
यूपी चुनाव: अमेठी में राहुल की विरासत, अयोध्या में राम की सियासत दांव पर!
अमित शाह का अखिलेश-मायावती पर हमला, कहा- 'SP और BSP ने 15 साल में यूपी को कर दिया बर्बाद'
यूपी चुनाव: मोदी-शाह पर बरसीं मायावती, कहा- यूपी को बर्बाद करने के सपने देख रहे ‘गुरु-चेला'
सीएम अखिलेश ने किया नकल का समर्थन, कहा-पास होने के लिए नकल चलता है