बिहार के समस्तीपुर जिले में गार्ड की गोली मार कर हत्या, कैशवैन से लूटे 52 लाख
पुलिस ने बताया एक गार्ड एलआईसी कार्यालय से 52 लाख रुपये लेकर कैशवैन में रखने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने सुरक्षा प्रहरी पर गोलीबारी कर दी और रुपये का थैला लेकर फरार हो गए.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेखौफ बदमाशों ने एक गार्ड की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालय के रुपये कैशवैन में रखने जा रहा था. बदमाश 52 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, एक्सिस बैंक का कैशवैन ताजपुर रोड स्थित एलआईसी कार्यालय से अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी रुपये लाने गया था.
Samastipur: Unidentified miscreants shot dead the guard of a cash van, looted 52 lakh rupees from the van, and fled the spot. #Bihar
— ANI (@ANI) August 30, 2018
पुलिस ने बताया एक गार्ड एलआईसी कार्यालय से 52 लाख रुपये लेकर कैशवैन में रखने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने सुरक्षा प्रहरी पर गोलीबारी कर दी और रुपये का थैला लेकर फरार हो गए. घायल गार्ड बंधु राय को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शहर से बाहर जाने वाली सभी सड़कों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लुटेरों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है, जो बाइक से आए थे.