साम्बा: देशभर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन अपने-अपने स्तर से कड़े कदम उठा रहे हैं. जम्मू में कोरोना को संक्रमण से बचाव को मोबाइल सैनेटाइजर वाहन बनाया है. यह वाहन के ज़रिए विभिन्न इलाक़ों में तैनात सुरक्षा कर्मियों के अलावा आम जनता को भी फ़ायदा होगा.


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपने फ़र्ज़ को बखूबी निभा रही है. पुलिस के अधिकारियों और जवानों की सुरक्षा के लिए साम्बा पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. साम्बा पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात अपने अधिकारियों, जवानों के साथ-साथ आम जनता के लिए मोबाइल सैनिटाइज़र वाहन तैयार करवाया है. साम्बा पुलिस के मुताबिक प्रदेश में पहली ऐसी अनोखी पहल करते हुए एक मोबाइल सैनिटाईज़र वाहन को तैयार करवाया गया है. जो पुलिस अधिकारियों, जवानों के साथ साथ आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए काम करेगा.


साम्बा पुलिस की माने तो इस मोबाइल सैनिटाईज़र वाहन का इस्तेमाल उन पुलिसकर्मियों को सैनिटाइज़ करवाने के लिए किया जायेगा जो सीमावर्ती इलाकों, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों औऱ बॉर्डर पुलिस चौकियों के साथ साथ चेक पॉइंट्स पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. इसके साथ जो पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सड़कों पर गश्त दे रहे हैं उन्हें भी इसके ज़रिए सैनेटाइज किया जा सकेगा.


इसके साथ ही इस वाहन इस वाहन का इस्तेमाल आम जनता के लिए सब्ज़ी मंडियों, सरकारी राशन डिपो, बैंक, एलपीजी स्टेशन समेत मुख्य बाज़ारों में भी किया जायेगा. पुलिस के मुताबिक इस वाहन में कीटाणुनाशक घोल युक्त ड्रम फ़िट किए गए हैं. वहीं इस पुलिस वाहन में लगाए गए उच्च श्रेणी के शावर की सहायता से लोगों को इसके ज़रिए सैनेटाइज किया जाएगा.