संभल: मोहर्रम में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले की पुलिस ने पहली बार 740 लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ रेड कार्ड नोटिस जारी किया है. पुलिस को इन लोगों से शांति भंग होने की आशंका है.
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि हमने जिले के 740 लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ रेड कॉर्ड नोटिस जारी किया है. रेड कार्ड नोटिस मोहर्रम पर पहली बार जारी किया गया है. यह वे लोग हैं जिनसे शांति भंग की आशंका है.
उन्होंने बताया कि जिले में 11 पुलिस थाने है जहां लोगों को रेड कार्ड नोटिस जारी किये गये हैं, इसमें असमोली थाने में सबसे अधिक 430 ,हयात नगर में 105 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इसमें बहजोई, बनियाथेर, कुदफतेहगढ.,राजपुरा और गुन्नौर शामिल हैं. जबकि चंदौसी में 15 लोगों को यह नोटिस जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि 107/116 अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत 1727 लोगों के खिलाफ और 740 के खिलाफ रेड कार्ड नोटिस जारी किए गए है इन लोगों को जिले के सभी थानों के अंतर्गत चिन्हित किया गया है.
मोहर्रम के अवसर पर यदि कोई भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाई करेगी इसी के चलते लोगों को चिन्हित कर उन पर दबाब बनाने के लिए पुलिस ने रेड कार्ड नोटिस जारी किए हैं.