संभल: संभल लोकसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी होंगे डॉक्टर शफीकुर रहमान बर्क. समाजवादी पार्टी के टिकट पर वे चुनाव मैदान में हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चाहते थे कि संभल सीट से छोटी बहू अपर्णा यादव को चुनाव लड़ाया जाए लेकिन अखिलेश ने बर्क पर भरोसा जताया. अब बर्क ने दावा किया है कि वो यूपी में सबसे अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे.


मुलायम सिंह यादव संभल से दो बार सांसद रहे हैं. रामगोपाल यादव भी संभल से सांसद रहे हैं. मुलायम सिंह यादव इस सीट को अपर्णा यादव के लिए चाहते थे. लेकिन शफीकुर रहमान बर्क 2014 में केवल 5 हजार वोटों से हारे थे. सामाजिक समीकरणों के हिसाब से भी वो इस सीट पर फिट बैठ रहे थे लिहाजा उन्हें मैदान में उतारा गया.


बर्क ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा,"पार्टी ने मुझे सोच समझ कर टिकट दिया है. मैं पार्टी का फाउंडर मेंबर हूं. अखिलेश जी ने मुझे टिकट के लायक समझा है. मुख्य मुकाबला बीजेपी से है. इस बार मैं यूपी में सबसे अधिक वोटों से जीत हासिल करूंगा."


जब ये खबर आई थी कि मुलायम सिंह संभल सीट को अपर्णा के लिए चाहते हैं तो तमाम चर्चाएं चल रही थीं लेकिन इन चर्चाओं पर ब्रेक उस वक्त लगा जब पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. बर्क के समर्थक टिकट की घोषणा से खुश हैं.


शफीकुर रहमान बर्क बसपा और सपा दोनों ही पार्टियों में रह चुके हैं और यूपी में मुस्लिम राजनीति का चेहरा माने जाते हैं. वो पांच बार विधायक रह चुके हैं और मुलायम सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.


संगम पर पूजा-अर्चना के बाद फूलपुर से शुरू होगा प्रियंका का चुनावी अभियान, जानिए यात्रा का पूरा प्लान


यूपी: 20 फीसदी सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, वीके सिंह और महेश शर्मा को दोबारा मौका


संयुक्त रैलियां कर बीजेपी के मुमकिन को नामुमकिन बनाने की कोशिश करेगा गठबंधन


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया


यूपी: अपना दल के बीजेपी संग गठबंधन पर मुहर, मिर्जापुर समेत दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी


मुलायम सिंह यादव के लिए मैनपुरी में प्रचार करेंगी मायावती, अखिलेश और डिंपल के लिए भी करेंगी रैली