सम्भल: लोकसभा चुनाव का एलान के साथ ही पार्टी और नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. ताजा मामला सामने आया है जिसमें समाजवादी पार्टी के संभल जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर दिया विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब रामपुर के लोगों की शामें रंगीन हो जाएंगी. मुझे डर है कि सम्भल के लोग भी कहीं अपनी शामें रंगीन करने रामपुर न चलें जाएं. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जया प्रदा पैरों में घुंगरू बांध कर गाड़ियों का जाम भी खुलवा देती हैं. फ़िरोज़ खान आज़म खान के करीबी नेताओ में माने जाते हैं.


यूपी: अखिलेश के ट्वीट पर राज्यपाल ने जताई आपत्ति, बताया गैर जिम्मेदाराना


बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा ने  बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, गौरव भाटिया की मौजूदगी में जया प्रदा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर जया प्रदा ने कहा कि सिनेमा हो या राजनीति मैंने उसे दिल से अपनाया है. आज बीजेपी की सदस्यता मुझे दी गई, मैं इसके लिए धन्यवाद देती हूं. जानकारी के मुताबिक जया प्रदा रामपुर में आजम खान के खिलाफ बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ सकती हैं.


बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर से उम्मीदवार बनाया है, अखिलेश और आजम खान की उम्मीदवारी की घोषणा एक ही दिन हुई थी. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतरेंगे.


यूपी: आजम खान का पाकिस्तान पर तंज, एयर स्ट्राइक में मारे गए 400 में से एक का भी जनाजा नहीं दिखा


यह पहला मौका नहीं है जब जया प्रदा राजनीति में हाथ आजमाने जा रही हैं. वह इससे पहले दक्षिण भारत की पार्टी टीडीपी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में भी रही हैं. वह रामपुर लोकसभा क्षेत्र से साल 2004 से 2014 के बीच समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद भी रह चुकी हैं.


फिल्मी दुनिया से राजनीति में आईं 56 साल की जया प्रदा आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. जया प्रदा ने तमिल, तेलुगु, हिन्दी, कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. हालांकि, जय प्रदा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से की थी.