संभल: मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर के अजान को लेकर किए गए ट्वीट पर विवाद बढ़ गया है. जावेद अख्तर की लाउड स्पीकर से अजान बंद करने वाली बात पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने नाराजगी जताई है. शफीकुर्रहमान ने कहा कि जावेद अख्तर की इस तरह की बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


जावेद अख्तर के ट्वीट पर शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, ''जावेद अख्तर भले ही कोई बड़े आदमी हों, लेकिन उन्हें अजान के बारे में लिखने का कोई हक नहीं है. अजान सालों से होती आई है और होती रहेगी. इस मामले में कोई दखलअंदाजी नहीं कर सकता है, चाहे कोई भी कानून क्यों न हो. यह शरीयत का हिस्सा है.''





सपा एमपी शफीकुर्रहमान ने कहा कि गीतकार जावेद अख्तर के मामले में मुस्लिम मजहबी रहनुमा ही फैसला करेंगे.



उन्होंने जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अजान पर तो ट्वीट किया लेकिन शराब की बिक्री को लेकर कुछ नहीं कहा. लॉकडाउन में शराब की बिक्री की जा रही है और लोग पीकर सड़कों पर पड़े रहते हैं.