समाजवादी पार्टी ने सभी वादे पूरे किये फिर भी यूपी चुनाव में हार गई: मुलायम सिंह यादव
![समाजवादी पार्टी ने सभी वादे पूरे किये फिर भी यूपी चुनाव में हार गई: मुलायम सिंह यादव Samjawadi Party Mp Mulayam Singh Yadav On Uttar Pradesh Assembly Election समाजवादी पार्टी ने सभी वादे पूरे किये फिर भी यूपी चुनाव में हार गई: मुलायम सिंह यादव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/30195916/mulayam1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज जोर दिया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बड़े बड़े वादे किये, प्रदेश की जनता ने इनके वादों के झांसे में आकर बीजेपी को जबर्दस्त जीत दिलायी जबकि एसपी वादे पूरा करने के बावजूद चुनाव हार गई.
सभी वादे पूरे किए फिर भी यूपी चुनाव में हार गई समाजवादी पार्टी
मुलायम ने दावा किया कि एसपी ने मुफ्त शिक्षा, चिकित्स सुविधा उपलब्ध कराने के साथ किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाये. अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाया. ऐसा देश में कहीं नहीं हुआ. हमने सभी वादे पूरे किये लेकिन हम चुनाव हार गए.
लोकसभा में जीएसटी पर चर्चा के दौरान एसपी नेता ने कहा कि आपने लोगों से बड़े बड़े वादे किये. पहले भी (2014 के लोकसभा चुनाव) किये, उन्हें पूरा नहीं किया. और इसके बाद विधानसभा चुनाव में भी बड़े बड़े वादे किये. लोगों ने समझा कि बहादुर प्रधानमंत्री हैं और जय मोदी, जय मोदी करके आपको (बीजेपी) जीता दिया.
''उत्तर प्रदेश की जनता बनाना भी जानती है और पाटना भी''
मुलायम ने कहा कि आपने इतने वादे किये हैं और राज्य में आपको अपार बहुमत मिला है. आपको भी इसकी उम्मीद नहीं थी. किसी को यह उम्मीद नहीं थी. लेकिन आप जीते. लेकिन जल्द ही जब लोगों के वादे पूरे नहीं होंगे तब पता चलेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बनाना भी जानती है और पाटना भी जानती है.
एसपी नेता ने कहा कि 1997 में हमें भारी जनादेश मिला और 1980 में हम हार गए. 1984 में फिर कांग्रेस जीती और इसके बाद हुए चुनाव में फिर हम जीते. इस बात को ध्यान में रखें और वादों को पूरा करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)