इलाहाबाद : इलाहाबाद में एक बालू कारोबारी को उसके घर के बाहर गोली मारकर मौत के घाट उतारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बालू कारोबारी को उस वक्त गोली मारी गई, जब घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर सो रहा था. बालू कारोबारी का क़त्ल किसने और क्यों किया, फिलहाल यह बहुत साफ नहीं हो सका है. परिवार वालों के मुताबिक़ कारोबार को लेकर थोड़े दिन पहले कुछ विवाद ज़रूर हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि क़त्ल की इस सनसनीखेज वारदात को उसी वजह से अंजाम दिया गया है.


पुलिस ने इस मामले में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. परिवार वालों ने फिलहाल किसी को नामजद नहीं किया है. पुलिस अब पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए कातिलों का पता लगाने की कोशिश में है.


बरामदे में सो रहे थे रामबाबू, अपराधियों ने मार दी गोली


इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके की तारापुर कालोनी में रहने वाले पैंतीस साल के डा. रामबाबू बालू का कारोबार करते थे. शनिवार को भोर में जब घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे, तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी. चीख पुकार सुनकर परिवार वाले बाहर निकले तब तक आरोपी भाग चुके थे. परिवार वाले जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते, उनकी मौत हो गई थी. बालू कारोबारी के क़त्ल से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


कई एंगल पर छानबीन कर रही है पुलिस 


एसपी सिटी सिद्धार्थ सिंह मीणा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस को आशंका है कि बालू कारोबारी का क़त्ल आपसी रंजिश में किया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस कई एंगल पर छानबीन कर रही है.