झांसी: यूपी सरकार अवैध खनन रोकने की लगातार कोशिशें कर रही है लेकिन खनन माफिया ना केवल खनन कर रहे हैं बल्कि पुलिस की नजरों से छुपने के नए नए तरीके भी ईजाद कर रहे हैं. ताजा मामला झांसी से है जहां एक पनडुब्बी बरामद की गई है जिससे खनन किया जा रहा था.


बड़ागांव क्षेत्र स्थित बेतवा नदी में एक पनडुब्बी मिली है जिसका नदी के तल से बालू निकालने में इस्तेमाल किया जाता है. मुखबिर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पनडुब्बी को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है.


पुलिस के नदी के किनारे पहुंचने से पहले ही खनन माफिया भागने में सफल हो गये. यानि माफियाओं का सूचनातंत्र पुलिस से बड़ा निकला.


यूपी के कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 10 बच्चों और ड्राइवर की मौत


झांसी शहर से सटे थाना बड़ागांव पुलिस को सूचना मिली कि बेतवा नदी में खनन के लिए पनडुब्बी लाई गई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नदी के किनारे एक ऐसी मशीन को देखा जिसे नाव में रखकर नदी के तल से बालू निकाने में प्रयुक्त होना पाया गया.



नाव में रखकर पनडुब्बी को नदी के बीचों बीच ले जाकर करीब 50 से 80 फुट गहरा एक पाइप पानी में नदी के अंदर डाल दिया जाता है. जो नदी के तल से बालू उठाकर उसे बाहर निकालने का काम करता है. जिस प्रकार से पंपिग सैट से गहराई से पानी बाहर निकाला जाता है ठीक उसी प्रकार इससे बालू निकाली जाती है. बाद में उस बालू का भंडारण नदी के किनारे कर लिया जाता है, जिसे रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से उठवा लिया जाता है.


90 की स्पीड, 50 यात्री और मोबाईल पर लूडो खेलता रहा बस ड्राइवर

जानिए मुठभेड़ में मारे गए बलराज भाटी की पूरी कहानी

पनडुब्बी से मौरंग उठाना एनजीटी के मानकों के विपरीत है. इसके उलट काम बदस्तूर जारी है. झांसी में तकरीबन हर नदी में पनडुब्बी से बालू उठाई जा रही है. झांसी के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कुछ दिन पहले एक बयान दिया था कि रात में खनन हुआ तो उसे अवैध माना जायेगा, लेकिन खनन दिन-रात जारी है.


एसपी सिटी देवेश पांडेय ने कहा कि बड़ागांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव और उनके सहयोगियों ने इस उपकरण को अपने कब्जे में ले लिया है. इसकी सूचना खनिज विभाग को दी गई है. खनिज विभाग जो तहरीर देगा उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.