पटना: राजधानी स्थित बिहार का एकमात्र चिड़ियाघर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि बड़ा दिन के उपलक्ष्य में आज के दिन चिड़ियाघर में खासा भीड़ और उत्साह की स्थिति होती थी जहां लोग सेंटा के हाथों गिफ्ट लिया करते थे, वहीं आज यहां सन्नटा पसरा है.



मिली जानकारी के अनुसार एवियन एन्फ्लूएंजा H5N1 वायरस (बर्डफ्लू) के कारण चिड़ियाघर में 6 मोर की मृत्यु हो गई है. इस वायरस से आम जनता को सुरक्षा के मद्देनजर चिड़ियाघर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. चिड़ियाघर के बाहर दर्शकों को सूचित करने के लिए नोटिस भी लगाई गई है. जिसमें लिखा है कि पूरे चिड़ियाघर को संक्रमणमुक्त करने और स्वच्छ होने तक ये बंद रहेगा.