'सामना' में संजय राउत ने सोनू सूद की खिंचाई की, जानें क्या कहा है
सामना में संजय राउत की टिप्पणियां अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है. इस बार उन्होंने सोनू सूद को निशाने पर लिया है जो इन दिनों प्रवासी मजदूरों की मदद करने की वजह से सभी की तारीफें पा रहे हैं.
मुंबई: संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय पद पर हैं. राज्यसभा सांसद संजय राउत बार-बार ‘सामना’ के जरिए कुछ न कुछ ऐसा तीर छोड़ देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है. इस बीच जहां हर तरफ सोनू सूद की वाहवाही हो रही है, वहीं संजय राउत ने ‘सामना’ के रोक-टोक कॉलम में सोनू सूद की जमकर खिंचाई की है. उन्होंने सोनू सूद को लेकर केंद्र सरकार और राज्यपाल तक को निशाने में ले लिया है.
जब से महाराष्ट्र में पलायन की समस्या सामने आई है तब से सोनू सूद हीरो बनकर उभरे हैं. हजारों की तादाद में लोग पलायन कर रहे हैं. मजदूरों को बसों से, ट्रेन से और अब तो हवाई जहाजों से भी सोनू सूद वापस उनके घर की तरफ भेज रहे हैं. पिछले कई दिनों से अच्छी खबरों से चर्चा में रहे सोनू सूद आज संजय राउत के निशाने पर हैं.
संजय राउत ने संपादकीय में लिखा है, ''कितने झटके के संग और चतुराई से किसी को महात्मा बनाया जा रहा है.'' संजय राउत ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल सोनू सूद का चेहरा आगे कर कर महाराष्ट्र की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. सोनू सूद को घेरते हुए संजय राउत ने कोबरापोस्ट के एक सेटिंग का भी हवाला दे दिया है.
संजय राउत के इस लेख के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई गई है. बीजेपी संजय राउत के लेख की निंदा कर रही है. कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने भी इस पर टिप्पणी की है. संजय राउत ने पिछले कई दिनों से सोनू सूद के पक्ष में बन रही हवा पर सवाल खड़े किए हैं.
VIDEO: सोनू सूद ने अब 200 इडली वेंडर्स को मुंबई से तमिलनाडु भेजा, महिलाओं ने उतारी आरती