नई दिल्लीः गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे के हालिया बयानों पर भड़के जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने आज कहा कि गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे के बयानों पर सरकार संज्ञान लेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे दादागिरी कर रहे हैं. सरकार इसका संज्ञान लेगी और ज़रूरी कार्रवाई होगी.


संजय सिंह ने आज कहा " ये बिल्कुल ही दादागीरी है, ये लोग केंद्र सरकार में मंत्री है और मंत्री पद की अपनी एक गरिमा होती है. इन लोगों ने गरिमा को ताक पर रख दिया है. कल गिरिराज सिंह ने कहा हम आत्महत्या कर लेंगे तो उनको रोका किसने है, तारीख और समय बता दीजिए कब आत्म हत्या करेंगे. आप क्यों आत्म हत्या करेंगे ? कायर लोग ऐसी बात करते हैं, आप एक मंत्री है तो आपको मालूम होगा कि आत्महत्या में सजा का भी प्रावधान है इसमे एक साल से दस साल की सजा का भी प्रावधान है. उन्होंने गिरिराज सिंह पर मीडिया में आने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया.


संजय सिंह ने साथ ही कहा कि ऐसा नहीं है कि नीतीश जी के राज में बाढ़ पीड़ितों और सुखाड़ पीड़ितों के लिए काम नहीं हुआ हो. चूंकि नीतीश जी के काम मे कोई कमी नहीं है तो गिरिराज सिंह को इसकी पीड़ा है और मीडिया के लोग उनको जगह देते हैं तो वो और खुश हो जाते हैं. रोज वो मीडिया में आने के लिए वैसा करते हैं. उनको मालूम है कि हम क्या बोलेंगे तो हमको मीडिया में जगह मिलेगी.


वहीं अश्विनी चौबे पर भी दादागिरी का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि अश्विनी चौबे की ये तो बिल्कुल ही दादागीरी है, आप केन्द्र में मंत्री है और इस पद की एक गरिमा होती है और आप एक पुलिस अधिकारी को कहते हैं कि उनकी वर्दी उतरवा लेंगे, और इस पर तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिए. अभी हाल के दिनों में चेकिंग के दौरान सबको फाइन लग रहा है तो अगर वो ऐसा शब्द बोले है तो निश्चित तौर पर उनपर कार्यवाही होगी. निश्चित ही कोई भी अगर एक सामान्य आदमी भी बोलता है एक पुलिस को की हम आपका वर्दी उतरवा लेंगे तो उसपर कार्यवाही होगी. इस कानून में इसकी सजा है.


क्या है मामला
दरअसल कल अश्विनी कुमार चौबे ने अपने क्षेत्र में जनता दरबार लगाया था. जनता की समस्याओं से रूबरू होने के क्रम में एक कार्यकर्ता ने मंत्री से गुंडा रजिस्टर में अपना नाम दर्ज होने की शिकायत की जिसके बाद मंत्री आगबबूला हो गए. उन्होंने नया भोजपुर ओपी थानेदार को अपने सामने बुलाया और जमकर हड़काया. मंत्री ने अधिकारी से कहा कि ऐसा काम मत करिए नहीं तो आपकी वर्दी उतर जाएगी.


ये भी पढ़ें
बिहार: अश्विनी कुमार चौबे ने सरेआम थानेदार को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

गिरिराज सिंह ने दिए संन्यास के संकेत, कहा- पीएम मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी