संजीव बालियान बोले- जाति-धर्म को लेकर नहीं था साक्षी का बयान, जनसंख्या वृद्धि से थे चिंतित
नई दिल्ली: विवादों के महाराज कहे जाने वाले साक्षी महाराज के '4 पत्नियां, 40 बच्चे' वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है. शुक्रवार को साक्षी महाराज ने आबादी को लेकर ये बयान मेरठ के संत समागम में दिया था. विरोधी कह रहे हैं कि साक्षी इस तरह के बयानों ने तनाव का माहौल पैदा करना चाहते हैं.
विरोधी भले ही बीजेपी पर तनाव पैदा करने का आरोप लगा रहे हैं कि आबादी वाले विवादित बयान में साक्षी महाराज को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का साथ मिलता दिख रहा है.
संजीव बालियान का कहना है, ‘’साक्षी महाराज पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि उनका बयान किसी जाति-धर्म को लेकर नहीं था. उनकी बात कहने का अर्थ यह था कि देश में जो जनसंख्या बढ़ रही है उसके प्रति हमें चिंतित होना चाहिए. उनका बयान किसी के खिलाफ न होकर जनसंख्या वृद्धि की तरफ था.’’
साक्षी के विवादित बयान के खिलाफ मेरठ में केस भी दर्ज किया गया है. आरोप ये है कि संत सम्मेलन के नाम पर इन्होंने राजनीतिक बयानबाजी की है.
- साक्षी महाराज अभी यूपी के उन्नाव से सांसद हैं.
- 1991 से 1999 तक तीन बार पहले भी लोकसभा के सांसद रह चुके हैं.
- एक बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं.
- इससे पहले मदरसों में आतंक की ट्रेनिंग वाला बयान दे चुके हैं.
- 2014 में गांधीजी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त कह चुके हैं.
साक्षी के विवादों की ये लिस्ट इससे कहीं ज्यादा लंबी है. फिलहाल यूपी में चुनाव से पहले आबादी बम वाला बयान फोड़कर साक्षी ने माहौल तो गर्मा ही दिया है. कल तक इन्हें चुनाव आयोग में विवादित बयान पर अपना जवाब देना है.
क्या कहा था साक्षी महाराज ने
बीजेपी सांसद ने कहा था कि ‘चार पत्नियों और 40 बच्चों की बात करने वाले जनसंख्या की समस्या के लिए जिम्मेदार हैं.’ बीजेपी सांसद का यह बयान तब आया है, जब कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट यह फैसला सुना चुका है कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार धर्म या जाति के आधार पर वोट नहीं मांग सकते. बता दें कि 11 फरवरी को उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण होगा.