संत कबीर नगर: यूपी के संत कबीर नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने सात लुटेरों को पकड़ा है जिन्होंने नकली बंदूक दिखा कर चूजे लूटे थे. पुलिस ने इनके पास से काफी चीजें भी बरामद की हैं.


नकली रिवॉल्वर दिखा कर मुर्गी लूटने वाले सात लुटेरों को जिले की स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हजारों की संख्या में चूजे, एक कार, पांच मोबाइल फोन और एक नकली रिवाल्वर बरामद किया है.


छात्राओं से कराया जाता था झाड़ू-पोंछा, वीडियो वायरल होने के बाद चार टीचर बर्खास्त


लकी ड्रॉ और हॉलीडे पैकेज के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर बताया कि 15 अक्टूबर को सातों लुटेरों ने लूट की एक घटना को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस इन लोगों की तलाश में थी. उन्होंने बताया कि ये लोग बिजनेस करते थे लेकिन घाटा होने के कारण कर्ज में डूब गए थे.


उन्होंने बताया कि इन लोगों ने लूट की योजना बनाई और पिकअप पर लदी मुर्गियां लूट लीं. इन लोगों ने उसी शख्स को अपना शिकार बनाया जिसके साथ ये लोग बिजनेस करते थे. दरअसल ये लोग मुर्गीदाना और चूजे खरीदने बेचने का काम करते थे.


2019 में भाजपा को सजा देंगे, 'हिन्दू विरोधी ताकतों' को हराएंगे: प्रवीण तोगड़िया


बहराइच में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज