एक्सप्लोरर

संत सारदानंद ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? रिटायर्ड आईबी ऑफिसर ने किया दावा

कैथी मार्कंडेय महादेव तीर्थस्थली के रूप में विख्यात है. नेताजी के यहां संत सारदानंद के रूप में अज्ञातवास करने का दावा किया गया है और इस बाबत पिछले तीन वर्षों से कई सबूत भी पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे जा चुके हैं.

वाराणसी: हाल ही में सुभाष चन्द्र बोस के पोते आशीष रे ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सरकार से लेकर नरेंद्र मोदी सरकार तक सभी पर नेताजी के अवशेष जापान से लाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की गुमशुदगी से जुड़ा एक बड़ा राज वाराणसी मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कैथी में मौजूद होने का दावा किया जा रहा है.

कैथी मार्कंडेय महादेव तीर्थस्थली के रूप में विख्यात है. नेताजी के यहां संत सारदानंद के रूप में अज्ञातवास करने का दावा किया गया है और इस बाबत पिछले तीन वर्षों से कई सबूत भी पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे जा चुके हैं.

यह सबूत भेजने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो के रिटायर्ड अफसर श्यामाचरण पांडेय हैं. वे अब संत सारदानंद से जुड़े सभी साक्ष्यों को एक किताब के रूप में संकलित कर रहे हैं. यह किताब 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सायगान से आगे' खुलासा करेगी कि तथाकथित विमान दुर्घटना के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस सायगान के बाद कहां चले गए थे.

संत सारदानंद ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? रिटायर्ड आईबी ऑफिसर ने किया दावा

नहीं हुआ था उन तारीखों पर कोई प्लेन क्रैश

इस मामले में पूर्व आईबी अफसर श्यामाचरण पांडेय के मुताबिक ताइवान सरकार ने जस्टिस मुखर्जी जांच आयोग को ऑफिशियली बताया था कि 14 अगस्त और 20 सितंबर 1945 के बीच ताईडोकु (ताईपेई) में कोई प्लेन क्रैश नहीं हुआ था. आज तक दुनिया इसी प्लेन क्रैश में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मृत्यु होने की बात जानती है.

श्यामाचरण पांडेय कहते हैं कि नेता जी के प्लेन क्रैश में मारे जाने को लेकर बनी जांच समितियों शाह नवाज खां जांच समिति और जस्टिस खोसला जांच आयोग की रिपोर्ट भी इस मामले को कोई विश्वसनीय तथ्य देश के सामने नहीं रख सकी. वे कहते हैं कि दोनों जांच समितियां भी प्लेन क्रैश होने की घटना की पुष्टि नहीं कर सकीं.

वे परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर नेताजी की मौत देश के सामने रखने को एक बहुत बड़ा षड्यंत्र मानते हैं. पूर्व आईबी अफसर बताते हैं कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू भी नेता जी के बड़े भाई सुरेश बोस को लिखे पत्र में स्वीकार किया था कि सरकार के पास नेता जी की मृत्यु से सम्बंधित कोई भी ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं था.

संत सारदानंद ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? रिटायर्ड आईबी ऑफिसर ने किया दावा

किताब खोलेगी कई रहस्य

श्यामाचरण पांडेय की इस किताब में संत सारदानंद को पता उन तथ्यों का जिक्र है जो केवल केवल नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ही पता थे. इस किताब में उस घटना का जिक्र है, जब जापानी सेना के फील्ड मार्शल काउंट तेरा उची और आईएनए के अधिकारीयों ने एक सीक्रेट ऑपरेशन के तहत नेताजी को 17 अगस्त 1945 को सायगान से तिब्बत पहुंचाया था. नेता जी के तिब्बत पहुंचाने के एक हफ्ते बाद ही उनकी प्लेन क्रैश में मृत्यु होने की कहानी गढ़ी गई और 23 अगस्त को इसे दुनिया के सामने प्रचारित-प्रसारित कर दिया गया.

संत सारदानंद ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? रिटायर्ड आईबी ऑफिसर ने किया दावा

पूर्व आईबी अफसर ने लिखा था पीएम को पत्र

पूर्व आईबी अफसर श्यामाचरण पांडेय ने इससे पहले सुभाष चन्द्र बोस के कैथी में संत सारदानंद के रूप अज्ञातवास में रहने के कई सबूत विभिन्न विभागों को भेजे हैं. इस मामले में उन्होंने पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर बताया है. उन्होंने पीएमओ को भेजे गए एक पत्र में लिखा था कि दो दिसंबर 1951 की शाम गंगा-गोमती संगम के पास तब पीडब्लूडी में कार्यरत उनके पिता कृष्णकांत की मुलाकात संत के भेष में एक व्यक्ति से हुई थी.

तब कृष्णकांत की ड्यूटी गंगा नदी पर बने पीपे के पुल पर लगी थी. जीर्ण-शीर्ण काया पर चादर लपेटे उन संत ने बताया कि वे पैदल ही गाजीपुर के मशहूर पौहारी बाबा आश्रम जा रहे थे. उनकी बोली बांग्ला मिश्रित हिंदी थी. बातचीत के दौरान उन संत ने कृष्णकांत से पूछा कि क्या उनके लिए रात में रुकने का इंतजाम हो सकता है.

इस पर श्यामाचरण पांडेय के पिता कृष्णकांत ने उनके लिए पड़ोसी गांव पटना से कम्बल मंगवाए. इसके बाद कृष्णकांत ने उनसे कुछ दिन वहीं ठहर कर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया. इस पर संत ने एकांतवास की इच्छा जाहिर की. संत की इच्छा के अनुरूप उनके लिए कैथी गांव में एक गुफा का निर्माण करवाया गया. गुफा तैयार हो जाने पर मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 1952 को उन्होंने इस गुफा में प्रवेश किया.

संत सारदानंद ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? रिटायर्ड आईबी ऑफिसर ने किया दावा

बदल दिया ठिकाना

श्यामाचरण पांडेय के अनुसार जब धीरे-धीरे इलाके में इन संत के रहने की खबर फैली तो गुफा में उनके दर्शन करने वालों की भीड़ लगने लगी. इसी दौरान वाराणसी के अखबारों में रहस्यमयी संत की कैथी में उपस्थिति की खबर छपी. जिसे पढ़कर दूर-दराज से भी लोग वहां पहुंचने लगे. इसको देखते हुए संत ने एक बार फिर अपना ठिकाना बदलने के लिए कहा.

उनके लिए नए स्थान पर नई गुफा बनवाई गई. लेकिन नई गुफा में जाने से पहले ही वे 17 फरवरी 1952 को वह मिर्जापुर की तरफ विंध्यक्षेत्र की तरफ प्रस्थान कर गए. वे कई महीनों तक विंध्य की पहाड़ियों में रहे. इस दौरान उनके नेताजी सुभाष चन्द्र बोस होने की खबर उनका पीछा करती रही, लेकिन संत सारदानंद इसका खंडन करते रहे.

इसके बाद वे वहां से पंजाब की तरफ कूच कर गए. श्यामाचरण पांडेय बताते हैं कि साल 1959 से 1966 तक संत सारदानंद शौलमौरी आश्रम में रहे. इस दौरान ही उनके नेताजी होने की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर छा गई. वे बताते हैं कि 1941 में काबुल निवासी उत्तम चंद्र मल्होत्रा के घर सुभाष चन्द्र बोस 46 दिनों तक रहे थे.

उत्तम चंद्र ने भी संत सारदानंद के नेताजी होने की पुष्टि की थी. उत्तम चंद्र मल्होत्रा ने तब वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस करके भी यह बात मीडिया के सामने रखी थी. श्यामाचरण पांडेय बताते हैं कि वे और उनके पिता कृष्णकांत इन सभी घटनाओं के गवाह रहे हैं.

संत सारदानंद ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? रिटायर्ड आईबी ऑफिसर ने किया दावा

हैण्ड राइटिंग एक होने के आधार पर संत सारदानंद के नेता जी होने का दावा

श्यामाचरण पांडेय का कहना है कि तत्कालीन सरकार की कोई भी मजबूरी रही हो लेकिन अब नेताजी को लेकर की गई उस भूल का प्रायश्चित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संत सारदानंद जी 17 अप्रैल 1977 तक जीवित रहे. उन्होंने कहा कि संत सारदानंद के पत्रों में लिखावट और नेताजी की हैण्डराइटिंग को एक ही व्यक्ति के होने की बात भी एक्सपर्ट साबित कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि संत सारदानंद को नेताजी बोस साबित करने वाले कई सबूत पीएम मोदी को भेजे जा चुके हैं. उन्होंने फैजाबाद के श्रीराम भवन में रहने वाले गुमनामी बाबा के सुभाष बोस होने की अटकलों की जांच कर रहे न्यायिक आयोग और गवर्नर रामनाईक को भी संत सारदानंद से जुड़े सभी सबूत सौंपे हैं.

बता दें, नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच के लिए साल 1999 में बने मुखर्जी आयोग ने भी सात साल की जांच के बाद साल 2006 में यह माना था कि नेता जी की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन कब और कहां इस बारे में कोई ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह बात साफ है कि मुखर्जी आयोग ने भी अपनी जांच में पाया था नेताजी की मृत्यु पलने क्रैश में ही हुई थी.

संत सारदानंद ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? रिटायर्ड आईबी ऑफिसर ने किया दावा

गुफा मिलने पर फिर गर्म हुई थी चर्चा

साल 2016 के दिसम्बर महीने में कैथी गांव में एक सुरंग मिलने से काफी हलचल मची थी. दावा यह भी किया गया था कि यह वही सुरंग है जिससे होकर संत सारदानंद के रूप में अज्ञातवास कर रहे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अपनी गुफा तक जाते थे. बता दें गंगा नदी के तट पर बसे कैथी और आसपास का इलाका ऐतिहासिक महत्व का रहा है.

यहां यह भी किंवदंती है कि पास में ही स्थित चंद्रवती गांव में राजा डोमनदेव के का किला हुआ करता था, जिससे कैथी स्थित गंगा-गोमती संगम तट जाने के लिए सुरंग बनाई गई थी. यही नहीं यहां यह भी चर्चा रही कि कभी काशी नरेश की वाराणसी स्थित टकसाल से सारनाथ होते हुए राजा डोमन देव के किले से कैथी के रास्ते रजवाड़ी गांव तक जाने के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल होता रहा हो.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Gyanvapi पर फिर दिया बयान, कहा- 'ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Gyanvapi पर फिर दिया बयान, कहा- 'ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं'
Tirupati Laddu Row: कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
IND vs BAN: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Exclusive Interview: Abhishek Kar के साथ बाजार के उतार-चढ़ाव और Investment Strategies पर चर्चाHaryana Election: हरियाणा में Congress नेता Kumari Selja हुईं नाराज, चुनाव पर कितना असर ? | BreakingKaran Mehra के साथ जानिए उनका आने  वाला गाना  'Surma', उनकी life journey और Hina Khan  के बारे में.Babbu Maan ने कॉन्सर्ट टिकटों की black Marketing, Village Concert, Sucha Soorma और अन्य मुद्दों पर बात की

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, तीन शहीद कई की हालत गंभीर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Gyanvapi पर फिर दिया बयान, कहा- 'ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने Gyanvapi पर फिर दिया बयान, कहा- 'ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं'
Tirupati Laddu Row: कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
कैसे पकड़ा गया जानवरों की चर्बी वाला घी? तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दी हर बात
IND vs BAN: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
करीना कपूर ने एक्स शाहिद कपूर को दिया सक्सेसफुल फिल्मों का क्रेडिट, दूसरे को-एक्टर्स को भी सराहा
करीना कपूर ने एक्स शाहिद कपूर को दिया सक्सेसफुल फिल्मों का क्रेडिट
'कांग्रेस को होगा नुकसान', कुमारी सैलजा का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले चंद्रशेखर आजाद?
चंद्रशेखर आजाद का बड़ा दावा, 'कुमारी सैलजा का कांग्रेस में अपमान, चुनाव में होगा नुकसान'
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आज से कराएं रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें काम की वेबसाइट
नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आज से कराएं रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें काम की वेबसाइट
HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB का आईपीओ हुआ मंजूर, 2500 करोड़ रुपये पर लगा सकेंगे दांव 
HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB का आईपीओ हुआ मंजूर, 2500 करोड़ रुपये पर लगा सकेंगे दांव 
Embed widget