भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अजीबो-गरीब किस्से और रोचक तस्वीरें सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक रोचक किस्सा दमोह से आया है. इस विधानसभा सीट से सूबे के वित्त मंत्री जयंत मलैया चुनावी मैदान में है. जयंत के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था (सपाक्स) उम्मीदवार मनोज देवलिया ने कुछ ऐसा किया वहां मौजूद अधिकारी दंग रह गए. दरअसल सपाक्स के उम्मीदवार ने एक बोरी एक और दो रूपये का सिक्का लेकर नामांकन करने पहुंचे थे.


नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सपाक्स के उम्मीदवार एक बोरी सिक्का लेकर पहुंचे थे. बोरी देखकर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया. जिसके बाद उन्होंने बताया कि उनके पास नामांकन भरने के लिए इस बोरी में पैसे हैं.


जांच पड़ताल के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इस बोरी को अंदर ले जाने की इजाजत दे दी. नामांकन फॉर्म खरीदने के दौरान इन पैसों को गिना गया तो 10 हजार रूपये थे. इन सिक्कों से प्रत्याशी ने अपना फॉर्म खरीदा और जमानत राशि अदा करके नामांकन दाखिल किया.


करीब एक घंटे तक गिनती के बाद इस पैसे से उम्मीदवार को फॉर्म दिया गया. हालांकि निर्वाचन कार्यालय में जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना अचंभित रह गया. कारण आज से पहले यहां ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला था.


मनोज देवलिया को सपाक्स पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. देवलिया का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार जयंत मलैया से होगा. मनोज ने कहा, ''शहर के लोगों ने उन्हें एक एक रूपये देकर चुनाव लड़ने के लिए भेजा है. इस पैसे से ही उन्होंने नामांकन फॉर्म खरीदा.''


माना जा रहा है कि सपाक्स के कई उम्मीदवार बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि सपाक्स को लेकर बीजेपी कुछ भी कहने से बच रही है. जबकि सपाक्स के उम्मीदवार बीजेपी को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं.


बता दे कि राज्य में 230 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. 28 नवंबर को यहां मतदान होगा और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को की जाएगी. एबीपी न्यूज सर्वे के मुताबिक सबे में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.


राज्य में 41 फीसदी वोट बीजेपी को मिल सकती है तो वहीं कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस 40 फीसद वोट पाने में कामयाब होती दिख रही है. अन्य के खाते में 19 फीसदी वोट जाने का अनुमान है.


कुल 230 सीटों में से सत्तारूढ़ बीजेपी को 116 सीटें मिल सकती है. वहीं करीब 15 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस को 105 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में 9 सीटें जाने का अनुमान जताया जा रहा है.


टिकट नहीं मिलने पर छलके सरताज सिंह के आंसू, बीजेपी छोड़ी, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार