मेरठ: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का शो मेरठ में रद्द कर दिया गया है. पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर सपना चौधरी के शो को इजाजत नहीं दी और जिला प्रशासन ने शो रद्द कर दिया. बिना अनुमति के सपना चौधरी के शो की पब्लिसिटी आयोजक को भारी पड़ी है. पुलिस ने उसके खिलाफ मेरठ के सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया है.


4 जनवरी 2019 को मेरठ के भैसाली मैदान में सपना चौधरी का शो तंदूरी नाइट आयोजित होना था. इस कार्यक्रम के आयोजक विमल गोयल ने मेरठ के छावनी बोर्ड से मैदान की अनुमति के लिए 50 हजार की रकम जमा की थी.


सपना चौधरी से भी मेरठ आने की हामी भरवा ली गई लेकिन मामला जिला प्रशासन की परमिशन पर आकर अटक गया. 15 दिसंबर को जिलाधिकारी मेरठ के ऑफिस में विमल गोयल ने सपना चौधरी का शो आयोजित कराने के लिए अनुमति मांगी थी. जिला प्रशासन ने इस पर पुलिस अफसरों की रिपोर्ट तलब की.


एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह की रिपोर्ट में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर कार्यक्रम आयोजित करने की संस्तुति नहीं की गई. दरअसल, आयोजक जहां सपना चौधरी का शो कराना चाहते हैं, वह इलाका कैंट बोर्ड के अंतर्गत आता है. साथ ही मिश्रित आबादी वाला इलाका है तथा वहां सपना के शो के लिए आने वाली हजारों लोगों की भीड़ रात में नियंत्रित नहीं की जा सकती. किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के मद्देनजर पुलिस ने कार्यक्रम कराने से हाथ पीछे खींच लिए है.


27 दिसंबर को जिला प्रशासन ने शो की अनुमति न देने का फैसला कर लिया था मगर बावजूद इसके शो के आयोजक विमल गोयल ने समाचार पत्र, टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से सपना चौधरी के शो का प्रचार-प्रसार जारी रखा.


इस संबंध में पुलिस ने विमल गोयल के खिलाफ मेरठ के थाना सदर बाजार में लोक सेवक के आदेशों की अवज्ञा करने और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस की बिना अनुमति के कार्यक्रम का प्रयास करना गलत है. सुरक्षा कारणों से इस शो की अनुमति नहीं दी जा सकती. यह पहले ही आयोजक से साफ कर दिया गया था मगर बावजूद इसके उन्होंने जनता को भ्रम में रखा इसलिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.