अयोध्या. मानसून के सक्रिय होने और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सरयू नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान को पार कर गया है. सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से निचले इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार नदी खतरे के निशान से मात्र 68 सेंटीमीटर नीचे बह रही है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने भी अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
राम नगरी अयोध्या में सरयू नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए संकट बढ़ गया है. बारिश की वजह से नदी पूरे उफान पर है. मौजूदा वक्त में सरयू नदी का जलस्तर 92.050 है जोकि 1 सेंटीमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से बढ़ रहा है और जो अनुमान लगाया जा रहा है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी लगातार 24 घंटे तक सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता ही रहेगा. सरयू नदी खतरे के निशान से अब मात्र 68 सेंटीमीटर ही नीचे है, जिसके कारण कटान का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. जल आयोग द्वारा जिला प्रशासन को लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अलर्ट किया गया है. किसी भी समय सरयू का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है.
सरयू के मंडलीय अभियंता विनय कुशवाह ने बताया फिलहाल नदी 92.050 के निशान पर बह रही है जो खतरे के निशान से 68 सेंटीमीटर नीचे है. अगले 24 घंटे तक सरयू के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से सरयू का जलस्तर बढ़ा है. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों में नदी का जलस्तर 10 से 15 सेंटीमीटर बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: