लखनऊ: समाजवादी पार्टी अब सुभासपा के साथ गठबंधन कर सकती है. आज सुभासपा की एक बैठक भी है जिसमें गठबंधन को लेकर चर्चा होगी. हाल ही में अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर के बीच मुलाकात हुई थी और विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई थी. समाजवादी पार्टी इससे पहले कांग्रेस, बीएसपी और आरएलडी के साथ भी गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतर चुकी है. इनमें से आरएलडी के साथ उसका गठबंधन अभी भी बरकरार है.


बीजेपी के साथ थीं सुभासपा की नजदीकियां


आपको बता दें कि सुभासपा का गठबंधन बीजेपी के साथ था. ओम प्रकाश राजभर यूपी के कैबिनेट मंत्री थे. वे लगातार ऐसे बयान दे रहे थे कि बीजेपी और सुभासपा का गठबंधन टूटना निश्चित हो गया था. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद यूपी सरकार ने उन्हें कैबिनेट से निकाल दिया था.


बीएसपी के साथ था समाजवादी पार्टी का गठबंधन


दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव बीएसपी के साथ मिल कर लड़ा. यूपी की राजनीति के इतिहास में ये एक बड़ी घटना थी. राजनीति के जानकारों का दावा था कि एसपी, आरएलडी और बीएसपी का ये गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा लेकिन जब नतीजे सामने आए तो चौंका देने वाले थे.


राजभर की पार्टी की बैठक


आज ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की बैठक है जिसमें समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर चर्चा की जाएगी. राजभर को अति पिछड़ी जातियों का नेता माना जाता है वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव पिछड़ी जातियों के नेता माने जाते हैं. ऐसे में अगर दोनों पार्टियां और नेता साथ मिलते हैं तो विधानसभा उपचुनाव में विरोधी पार्टियों के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं.


आरएलडी भी मांग रही सीटें


जानकारी के मुताबिक आरएलडी भी दो से तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि लोकसभा चुनाव में अजीत सिंह और जयंत चौधरी दोनों ही अपनी सीटें बचा नहीं पाए थे. देखना होगा कि इस बार गठबंधन के फॉर्मूले में आरएलडी को कितनी सीटें मिलेंगी.