नई दिल्ली: बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और आज इस पर सुनवाई होगी. कुछ महिला वकीलों ने कोर्ट को घटना की जानकारी देते हुए संज्ञान लेने का अनुरोध किया था. जस्टिस भानुमति और जस्टिस बोपन्ना की बेंच में सुनवाई होगी. स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़िता की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है लेकिन पुलिस को हाथ कुछ भी नहीं लग रहा है.


जिस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस पीड़िता की तलाश कर रही है वो फिलहाल बंद है. दिल्ली के होटल में छापेमारी की कार्यवाही से कुछ मिनट पहले ही पीड़िता को वहां से हटा दिया गया जिसके चलते पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस संजय सिंह नाम के एक युवक के रिश्तेदार, दोस्तों और परिचितों पर भी निगाहें बनाये हुए है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखे है. चिन्मयानंद पुलिस के शिकंजे से फिलहाल इसलिए बचे हुए हैं क्योंकि पीड़िता ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज नहीं कराये हैं.


उधर चिन्मयानंद पर दर्ज अपहरण के मामले में कथित पीड़ित लड़की के छात्रावास का कमरा पुलिस ने सील कर दिया है. शहर कोतवाल प्रवेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय परिसर में बने छात्रावास में लड़की रहती थी, जिसे बुधवार देर शाम सील कर दिया गया ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जा सके. साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति के छात्रावास में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.


गौरतलब है कि चार दिन पहले लॉ कालेज की एक छात्रा ने एक वीडियो वायरल किया था जिसमें उसने स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाये थे. इसके बाद चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. वहीं चिन्मयानंद ने भी मैसेज के जरिये वसूली को लेकर अज्ञात नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.


यह भी पढ़ें-

भारत के खिलाफ वीडियो के जरिए नागा विद्रोहियों को भड़का रहा है पाकिस्तान, कश्मीर में इंटरनेट शुरू होने में लगेगा वक्त


पाकिस्तान का नया ड्रामा: इमरान ने आज 12 बजे लोगों से कश्मीरियों के समर्थन में घर से बाहर निकलने की अपील की


INX मीडिया केस: चिदंबरम की CBI हिरासत आज होगी खत्म, दोपहर में होगी कोर्ट में पेशी


Saaho First Review: पैसा वसूल फिल्म है 'साहो', प्रभास और श्रद्धा की HOT केमेस्ट्री ने जीता दिल