मुज़फ्फरनगर: स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के पलट जाने से उसमें सवार पांच बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज थानाभवन मार्ग पर हुआ.सभी बच्चे नालंदा पब्लिक स्कूल के छात्र हैं.पुलिस ने बताया कि हादसे में वाहन चालक को भी चोट आई हैं. घायलों को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.थाना प्रभारी वी सी तिवारी ने बताया कि घायल बच्चों में से चार निमायू गांव के और एक पीपलशाह गांव का रहने वाला है.
यूपी में चक्रवाती हवा और भारी बारिश का अलर्ट, ये 10 शहर हो सकते हैं ज्यादा प्रभावित
मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में सोमवार एक तेज़ रफ़्तार स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. जिसमें कई स्कूली बच्चे घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद आस-पास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल घटना उस समय की है,जब नालंदा पब्लिक स्कूल की स्कूली बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी.
उसी दौरान चरथावल थाना क्षेत्र की हिंडन चौकी के पास तेज़ रफ़्तार होने के कारण बस अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खाई में पलट गई. जिसमें कई स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भदोही: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, थानेदार पर हत्या का केस दर्ज
वहीं जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र कुमार ने बताया की मैं सड़क पर खड़ा था तो मैंने देखा की एक स्कूल की बस आ रही थी. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और ये पलट कर खेत में जा गिरी. बच्चों को काफी चोट आई है और कंडेक्टर भी बुरी तरह घायल है.