नई दिल्ली: हरियाणा में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. शख्स रसोई में घरेलू सामानों को एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से साफ कर रहा था इस दौरान गलती से आग के संपर्क में आने से 35 प्रतिशत झुलस गया. इसके बाद उसे सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया.


अस्पताल ने एक बयान में कहा, "व्यक्ति घर पर था और चाबी और मोबाइल फोन जैसे अपने घरेलू सामानों को साफ कर रहा था उसी दौरान उसकी पत्नी भी वहां खाना बना रही थी. अचानक व्यक्ति के कुर्ते पर थोड़ा सैनिटाइजर गिर गया जिससे उसमें आग लग गई."


डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति 35 प्रतिशत झुलस गया है. मरीज के चेहरे, गर्दन, छाती, पेट और दोनों हाथ झुलस गए हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति का इलाज प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग में किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर है. कोरोना वायरस से संक्रमण से बचने के लिए चिकित्सकों की सलाह पर लोगों द्वारा नियमित तौर पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है.


प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष महेश मंगल ने कहा, "हालांकि हैंड सैनिटाइजर बेहद जरूरी है, लेकिन हम सलाह देते हैं कि एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए." उन्होंने कहा, "इस उत्पाद में इथाइल एल्कोहल की काफी अधिक मात्रा होती है. कुछ मामलों में यह 62 प्रतिशत तक होती है. इससे सैनिटाइजर अत्यधिक ज्वलनशील बन जाता है और इससे किसी के झुलसने का खतरा होता है."


ये भी पढ़ें


Coronavirus: न लॉकडाउन, न कोई पाबंदी, कोरोना के खौफ से बेफिक्र है यूरोप का ये देश

भारत में कोरोना वायरस टेस्ट की हो रही ऑनलाइन बुकिंग, Practo ने शुरू की सर्विस