पटना: पटना में कोरोना वायरस को लेकर खास निगरानी रखी जा रही है और पूरे बिहार को चौकन्ना किया जा है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव खुद इसकी मोनिटरिंग कर रहे हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनका टेस्ट कराया जा रहा है जो विदेश से आए हैं.
उन्होंने कहा,''कारोना को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. बिहार में दो एयरपोर्ट हैं. हमारे पास गया और पटना एयर गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और हम दोनों एयरपोर्ट पर सभी बाहर से आने वाले यात्रियों को स्क्रीन कर रहे हैं. अबतक 17 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में हमने आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की है ताकि आवश्यकता अनुसार अगर किसी को देखना पड़े तो वो हम कर सके. नेपाल से सटे हमारे 7 जिले हैं जिनके स्क्रीनिंग के लिए 49 ट्रांजिट प्वाइंट है और इन 49 प्वांइट पर सभी आने वाले लोगों की हम स्क्रीनिंग कर रहे हैं.''
उन्होंने आगे कहा,'' बॉर्डर से सटे पंचायतों में भी जो पंचायत प्रतिनिधि है उन्हें भी अवगत कराया गया है. इस बीमारी का लक्षण क्या है, इससे कैसे बचा जा सकता है. हमलोगों ने अबतक कुल 48 सेंपल की जांच कराई है जो सस्पेक्ट के आधार पर था और सभी निगेटिव पाए गए हैं. राज्य में आर एम आर आई पटना में ही इस बीमारी के जांच की व्यवस्था कर ली गई है. हम सभी को सजग रहने की आवश्यकता है. अभी विगत पूर्व में 14 लोग हैं जो ईरान से लौटे हैं,सब को ट्रैक कर लिया गया है और चूंकि उनमें कोई लक्षण नही दिखा है इस वजह से उन्हें घर में ही आइसोलेशन किया गया है.
पटना के पीएमसीएस में और सिविल सर्जन डॉ सचिदानंद ने कहा , " इस बीमारी को लेकर पैनिक फैला हुआ है. पैनिक होने की आवश्यकता नही है. पीएमसीएच में सैम्पल कलेक्शन के पूरे इंतजाम है. सौ दो सौ मरीज भी आते हैं तो उनके सेम्पल आसानी से लिया जा सकेगा. अभी तक जितने भी मरीज आए हैं सारे जांच निगेटिव ही आये हैं. बिहार में कोई भी केस ऐसा नही आया जो पोजिटिव है. इसको लेकर सबसे ज्यादा ट्रेवल हिस्ट्री को जानना जरूरी है और इसमे वैसे लोगो की जांच जरूरी है जो विदेश से आते हैं या उस एरिया से आते हैं जहां उसका प्रकोप है. उनको जांच रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रखना जरूरी है.