पटना: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गुरुवार को गया जिले में बड़ी कार्रवाई की है. ब्यूरो ने जिले के सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सूरज कुमार सिन्हा को एक व्यक्ति से कथित तौर पर दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अपर महानिदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि ब्यूरो कार्यालय को शिकायत मिली थी कि एक भूखंड पर धारा 144 के तहत कार्रवाई नहीं करने के एवज में शारिम अली नाम के एक व्यक्ति से यह रिश्वत मांगी गई थी. इसकी शिकायत शारिम ने ब्यूरो से की जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. शारिम जेडीयू के नेता हैं.


निगरानी अधिकारी ने बताया कि ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए गया सदर के एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा को गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस विभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गोपाल पासवान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. अब आरोपी गिरफ्तार एसडीओ को पटना ब्यूरो मुख्यालय लाकर पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें शुक्रवार को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-

दिग्विजय सिंह को लेकर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा

नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से मांगी अनुमति, कहा- चौकीदार निष्ठा-ईमानदारी से नहीं हटेगा

CJI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति में जस्टिस इंदु मल्होत्रा नियुक्त

बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा, गठबंधन का दूल्हा कौन? आरजेडी नेता ने कहा- ये तो बताएं दुल्हन कौन है