गोरखपुर: यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस में शौचालय के पास हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में पीएम की चुनाव के पहले होने वाली रैली के मंच को उड़ाने की बात लिखी होने से खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. 24 फरवरी को गोरखपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


पीएम की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. लिहाजा गोरखपुर में 24 फरवरी को होने वाली पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा रही है.


गोरखपुर के फर्टिलाइजर ग्राउंड में 23 और 24 फरवरी को राष्ट्रीय किसान अधिवेशन होना है. इस अधिवेशन का शुभारंभ 23 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. वहीं 24 फरवरी को रैली में छोटी जोत के किसानों को प्रोत्साहित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे.


सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कश्मीरी छात्राओं पर कार्रवाई


कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस में विस्फोट के समय मिली चिट्ठी में कई बातें लिखी गई थीं जिनमें पीएम की रैलियों को निशाना बनाने की बात भी कही गई थी. इस तरह की चिट्ठी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री की जहां-जहां रैली हो रही है, वहां के लिए अलग से अलर्ट जारी किया है.


पीएम की रैली की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए खाका तैयार किया गया है. इसके लिए 5000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया जा रहा है. रैली स्थल को 4 जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है.


कालिन्दी एक्सप्रेस में विस्फोट के मामले में FIR दर्ज, मिले थे जैश से जुड़े पर्चे


प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी डीआईजी रैंक के अफसरों की होगी. तो वही एसपी रैंक अफसर सेक्टर संभालेंगे. इसी बीच गुरुवार से एसपीजी ने सुरक्षा अपने हाथ में ले ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के आस-पास के गांव की खुफिया निगरानी शुरू हो गयी है. एलआईयू भी अपने स्तर से इनपुट जुटा रही है.


प्रधानमंत्री की रैली की सुरक्षा में चार डीआईजी, 11 एसपी, 22 एएसपी, 50 सीओ, 86 इंस्पेक्टर, 616 एसआई, 2800 सिपाही, 32 महिला एसआई, 140 महिला सिपाही, 11 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक की कमान संभालने के लिए बाहर से भी पुलिस बुलाई जा रही है.


क्या वाकई एएमयू छात्र ने कहा- हाऊ इज द जैश, ग्रेट सर? जानिए पूरा सच