मेरठ, बलराम पांडेय: कोरोना संकट काल में हर किसी को बार-बार मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन कुछ ऐसा भी लोग हैं, जिन्हें ये बात समझ नहीं आ रही है. पुलिस भी सख्ती से मास्क न पहनकर घर से निकलने वालों पर कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही एक मामले मेरठ में देखने को मिला, जहां पुलिस को देखकर एक बाइक सवार युवक ने 10 रुपये के नोट को ही मास्क बना डाला. जिसके बाद पुलिस ने रोककर उसे मास्क दिया.



कोरोना के खतरे चलते मेरठ पुलिस भी लोगों से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील कर रही है. वो भी अगर आपका घर से बाहर निकलना जरूरी हो तभी. दो दिन पहले मेरठ में दो युवक लॉकडाउन में बाइक से बाहर निकल पड़े. रास्ते में सीओ सिविल लाइन नौचंदी क्षेत्र के एल ब्लॉक चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. तभी सामने से बाइक पर आ रहे दोनों युवकों ने पुलिस को चेकिंग करता देखा, तो एक युवक ने तो तुरंत अपने चेहरे को रुमाल से बांध लिया, दूसरे को कुछ नहीं मिला, तो उसने 10 रुपये के नोट को ही मास्क बनाकर अपने चेहरे पर बांध लिया.



पुलिस के सामने उनकी ये चतुराई भी काम नहीं कर सकी. सीओ सिविल लाइन ने दोनों को रोका और पूछताछ की. पता चला कि दोनों थाना भावनपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर के रहने वाले हैं और उनमें से एक युवक का नाम आमिर, तो दूसरे का नाम महबूब है. वह थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में ठेकेदार एजाज के पास काम करते हैं, दोनों वहीं पैसे लेने आए थे. वहीं, सीओ सिविल लाइन द्वारा इन युवकों को मास्क दिया गया और कार्रवाई के तौर पर मोटरसाइकिल का चालान काटा गया.




मेरठ में कोरोना के मामले तीन सौ के पार

बता दें कि मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच गया है. शनिवार को 26 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना के केस 312 हो गए हैं. जिसमें 17 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है और 95 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, हॉटस्पॉट की संख्या भी 56 हो गई है.



यह भी पढ़ें: