आगरा: सीएचसी और पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों को मरीजों के साथ सेल्फी लेनी होगी. सेल्फी लेने के बाद उसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के व्हाट्सएप पर भेजनी होगी. मरीज के साथ सेल्फी नहीं भेजी तो चिकित्सकों की अनुपस्थिति मानी जाएगी.
सेल्फी भेजने में देरी हुई तो अस्पताल पहुंचने का वही वक्त माना जाएगा. ऐसा न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा. आगरा के मण्डलायुक्त अनिल कुमार को सीएचसी और पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के देर से पहुंचने और गैरहाजिर रहने की शिकायत मिल रही थी.
मण्डलायुक्त आगरा के निर्देश पर सीडीओ, सीएमओ और अन्य अधिकारियों के निरीक्षण में भी चिकित्सक और स्टाफ गैर हाजिर मिले. मण्डलायुक्त आगरा के निर्देश पर सीएमओ आगरा मुकेश कुमार वत्स ने चिकित्सकों को अपने तैनाती अस्पताल में समय पर मरीज के साथ सेल्फी भेजने के निर्देश दिए हैं.
सीएमओ डॉ मुकेश वत्स ने बताया कि सीएचसी, पीएचसी प्रभारी समेत समस्त चिकित्सकों को निर्देश करते हुए सेल्फी भेजने को कहा है. ऐसा न करने वालों की अनुपस्थिति मानी जाएगी. मण्डलायुक्त आगरा को रिपोर्ट देने के साथ ही वेतन भी काटा जायेगा.
सारे चिकित्सक अपनी एक सेल्फी जो सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग या मरीज के साथ अपनी एक सेल्फी भेजेंगे जिससे उनकी अटेंडेंस मानी जाए. दो दिन में 15 डॉक्टरों की सेल्फी आ चुकी हैं. कुछ स्टाफ के लोगों को अभी नहीं पता है कि सेल्फी कैसे ले कर भेजनी है. तीन-चार दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद सबकी सेल्फी आनी शुरू हो जाएंगी.