फर्जी राष्ट्रभक्तों ने किया सबसे बड़ा रक्षा घोटाला, देश इनको कभी माफ नहीं करेगा: आप
आप प्रभारी ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में 12 अक्टूबर से शुरू हो रही आप की तीसरे चरण की जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से सैकड़ों कार्यकर्ता राफेल घोटाले की सच्चाई जनता तक पहुंचाएंगे. पदयात्रा के माध्यम से मोदी सरकार की कथनी और करनी की असलियत जनता के सामने लाई जाएगी.
लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि रक्षा क्षेत्र में राफेल घोटाला इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. देश की सुरक्षा के नाम पर घोटाला करने वाले 'फर्जी राष्ट्रभक्तों' को कतई बक्शा नहीं जाएगा.
आप प्रभारी ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में 12 अक्टूबर से शुरू हो रही आप की तीसरे चरण की जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से सैकड़ों कार्यकर्ता राफेल घोटाले की सच्चाई जनता तक पहुंचाएंगे. पदयात्रा के माध्यम से मोदी सरकार की कथनी और करनी की असलियत जनता के सामने लाई जाएगी.
आप सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया था तो आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ मैदान में उतरी थी. बीजेपी तो भ्रष्टाचार के मामले में उससे भी आगे निकल गई.
उन्होंने कहा, "मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने परममित्र अनिल अंबानी को बड़े स्तर पर लाभ पहुंचाने के लिए राफेल में 36 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घोटाला कराया है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि 540 करोड़ का लड़ाकू विमान 1670 करोड़ में क्यों खरीदा? सरकार की अपनी कंपनी के रहते ठेका उस प्राइवेट कंपनी को दिला दिया, जिसने कभी लड़ाकू विमान बनाया ही नहीं. फर्जी राष्ट्रभक्तों ने अपने मित्र को लाभ पहुंचाने के लिए देश की सुरक्षा से समझौता कर लिया."
संजय ने कहा कि बीजेपी ने राफेल घोटाला कर देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है. देश इनको कभी माफ नहीं करेगा."